PUNE MUNICIPAL ELECTION: पुणे महानगरपालिका चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. शहर में पहली बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों धड़ शरद पवार गुट और अजित पवार गुट एक साथ बैठकर चुनावी रणनीति पर चर्चा करते नजर आए. दोनों पक्षों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर यह पहली औपचारिक और अहम बैठक मानी जा रही है. इस चुनाव में केवल दोनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टियां मिलकर मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं. मुंबई बीएमसी चुनावों में महाविकास आघाड़ी की एकता टूटने के बाद सत्तारूढ़ महायुति के घटक दलों की यूनिटी बिखर सकती है कारण यह हो सकता है कि बीजेपी मुंबई में नवाब मलिक को एनसीपी का चेहरा बनाए जाने से खफा है. सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल महाविकास आघाड़ी के तहत चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है. माना जा रहा है कि पुणे में नगरपरिषद और नगराध्यक्ष चुनावों में अजित पवार गुट के बेहतर प्रदर्शन ने इस फैसले को मजबूती दी है.

पुणे महानगरपालिका चुनाव को लेकर शरद पवार और अजित पवार गुट के बीच सीट शेयरिंग पर पहली अहम बैठक हुई. शरद गुट ने 40–45 सीटों की मांग रखी है. उनका तर्क है कि पुणे में पार्टी का परंपरागत जनाधार और संगठनात्मक ताकत उन्हें यह संख्या दिलाने का हक देती है. वहीं अजित पवार गुट 30 सीटें देने की तैयार है. इसी बिंदु पर दोनों पक्षों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा और मंथन हुआ. खबर आग की तरह फैल गई है कि चाचा-भतीजे यानी शरद पवार और अजित पवार फिर से एक होने जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से एनसीपी के दोनों गुटों के एक साथ आने की चर्चा लगातार चल रही थी.

इस बैठक में अजित पवार गुट की ओर से पुणे के वरिष्ठ नेता सुभाष जगताप और सुनील टिंगरे शामिल हुए. दूसरी ओर, शरद पवार गुट से विशाल तांबे और अंकुश काकड़े मौजूद रहे. बैठक का माहौल औपचारिक लेकिन सकारात्मक बताया जा रहा है. दोनों पक्षों ने किसी भी तरह की सार्वजनिक बयानबाजी से बचते हुए बातचीत को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई.

अंतिम फैसला सुप्रिया सुले और अजित पवार मिलकर सीटों के बंटवारे पर लेंगे. दोनों नेताओं के बीच जल्द ही सीधी बातचीत होगी, जिसके बाद सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय किया जाएगा. सीट शेयरिंग बैठक की जानकारी साझा करने और आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए आज शरद पवार गुट के नेता सुप्रिया सुले से मुलाकात करने वाले हैं. इस दौरान शरद पवार गुट एक बार फिर 40 से 45 सीटों की मांग दोहराएगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m