Bihar Crime: बिहार के सहरसा में लावारिश हालत में एक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के मत्स्यगंधा-नन्दलाली मुख्य की है। मृतक छात्र की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर गांव वार्ड 02 निवासी मिश्री राम के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

राहुल कुमार सहरसा एमएलटी कॉलेज का छात्र था। परिजनों ने बताया कि हर रोज की तरह आज गुरुवार की सुबह भी वह शहर में कोचिंग की पढ़ाई करने के लिए घर से निकला था। लेकिन 7 बजे के करीब लोगों से उन्हें सूचना मिली की वह सड़क किनारे लावारिस हालत में पड़ा हुआ है। इसके बाद स्थानीय लोग उसे अस्पताल में लेकर पहुंचते हैं, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई। घटना को लेकर पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें- मधुबनी: घर से दूर आम के बगीचे में पेड़ से लटका मिला नाबालिग युवती का शव, हत्या या खुदकुशी? जांच में जुटी पुलिस