घाना में अचानक हजारों लोग समुद्र किनारे जुटने लगे। इसके लिए लोगों की लंबी लाइनें तक लग गई। वजह थी एक भविष्यवाणी। घाना में खुद को अवतार बताने वाले Eboh Noah ने भविष्यवाणी की थी कि 25 दिसंबर को दुनिया खत्म हो जाएगी। इससे बचने के लिए नोह ने एक नाव बनाई थी। उसका दावा किया था कि 25 दिसंबर को भारी बारिश और बाढ आएगी। इससे केवल उसकी नाव में ही बचा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोगों की भीड़ की वीडियो भी काफी वायरल हो रही है। इसे मानने वाले सैकड़ों लोग इसकी बनाई नावों पर शरण लेने भी पहुंच गए हैं. ऐसे में जानते हैं कौन है ये शख्स और क्या हैं इसके दावे? खुद को आधुनिक समय का नोआ घोषित कर लिया है. उसने बाइबल में नोआ (Noah) की कहानी से खुद को जोड़ते हुए एक बड़ी नाव (ऑर्क ऑफ नूह) भी बनाई है.

घाना का ये शख्स जो खुद नोआ  (Noah) होने का दावा करता है, उसकी उम्र 30 साल है. यह अपना नाम एबो जीसस या एबो नोआ बताता है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक,  यह शख्स पहली बार तब सुर्खियों में आया था, जब अगस्त में “क्या होगा और कैसे होगा” शीर्षक से एक यूट्यूब वीडियो अपने अनुयायियों के लिए बनाया. 

इसमें उसे यह भी कहा कि उसकी योजना तीन साल की पूरी अवधि के लिए किसी एक नाव पर रहने की है. इसके बाद से उसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वायरल क्लिप में एबो और उनके सहायकों को कई नावों पर हथौड़ा मारते हुए दिखाया गया है जो इतनी छोटी दिखती हैं कि वे उस तरह की भीषण बाढ़ में जीवित नहीं रह पाएंगी जिसकी उन्होंने भविष्यवाणी की है.

बाइबल में नोआ  की कहानी के मुताबिक, उसे भगवान ने एक विशाल नाव बनाने का आदेश दिया था. इस नाव में नूह का परिवार और पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीव-जंतु के एक-एक जोड़े को बचाकर रखा गया था. महाप्रलय के दौरान 40 दिन और 40 रात तक लगातार बारिश हुई थी.

जानकारी के अनुसार, भविष्यवाणी करने वाले शख्स का नाम एबो नोआ (Eboh Noah) है। एबो ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि भगवान ने उन्हें चेतावनी दी है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन दुनिया खत्म हो जाएगी। नोआ ने दावा किया कि भगवान भारी बारिश करेंगे। इससे भीषण बाढ आएगी और दुनिया तबाह हो जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m