अल-फलाह University को लेकर मामले ने तब तूल पकड़ा जब 10 November को दिल्ली के लाल किला के पास हुए कार धमाके की जांच University तक पहुंची.हरियाण के फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. ईडी की जांच में सामने आया है कि PG सीटों की मंजूरी या रद्द होने की जानकारी यूनिवर्सिटी को पहले ही मिल जाती थी. इंस्पेक्शन की तारीखें पहले से तय कर ली जाती थीं. इंस्पेक्शन के दौरान कागज़ों पर फर्जी डॉक्टर और फर्जी मरीज दिखाए जाते थे. इससे जुड़ी जानकारी NMC, दिल्ली पुलिस, आयकर विभाग समेत अन्य एजेंसियों को भेज दी गई हैं. दिल्ली में हुए आतंकी हमले की जांच में भी यह मामला अहम माना जा रहा है. हमले का आत्मघाती आतंकी उमर नबी, जो Al Falah यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था, के अलावा गिरफ्तार आरोपी मुज़म्मिल का भी यूनिवर्सिटी से संबंध रहा है.
जांच में सामने आया है कि PG सीटों की मंजूरी या रद्द होने की जानकारी पहले ही मिल जाती थी. इंस्पेक्शन की तारीखें पहले से तय कर ली जाती थीं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में ऐसे सबूत मिले हैं, जिनसे संकेत मिलता है कि नेशनल मेडिकल कमीशन से जुड़ी इंस्पेक्शन और परमिशन की प्रक्रिया फर्जी तरीकों से मैनेज की जाती थी.
ED की जांच में रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन के ज़रिए पैसों की हेराफेरी भी सामने आई है. मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल निर्माण का काम Karkun Construction & Developers को दिया गया, जिसमें जवाद अहमद सिद्दीकी बेटे अफहम अहमद सिद्दीकी की 49% हिस्सेदारी, बेटी आफिया सिद्दीका की 49% हिस्सेदारी है, 2% एक कर्मचारी के नाम है. हॉस्टल की कैटरिंग का ठेका Amla Enterprises LLP को दिया गया, जिसमें पत्नी उस्मा अख्तर की 49%, बेटे अफहम अहमद की 49% हिस्सेदारी है. इसके अलावा आरोपी के भाई की फर्म Star Foods भी यूनिवर्सिटी को सप्लाई करती रही है.
ED की जांच के अनुसार, यूनिवर्सिटी ने हजारों छात्रों और अभिभावकों को गुमराह कर मोटी फीस वसूली। यूनिवर्सिटी की ‘Grade A’ मान्यता खत्म हो चुकी थी, लेकिन वेबसाइट पर इसे जानबूझकर दिखाया जाता रहा ताकि नए एडमिशन मिल सकें। संस्थान ने दावा किया कि उसके पास UGC 12(B) का दर्जा है जो केंद्रीय अनुदान के लिए जरूरी है, जबकि हकीकत में उसके पास ऐसी कोई मान्यता कभी थी ही नहीं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


