समस्तीपुर। बिहार में अपराध पर सख्ती के दावों के बीच अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे डाली। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के अपराधियों को राज्य छोड़ने की चेतावनी के कुछ घंटे बाद ही समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम भाजपा बूथ अध्यक्ष रूपक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शादीपुर घाट के पास तब हुई, जब रूपक कुमार अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान बाइक सवार चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए।

तीन से अधिक गोलियां लगी

मृतक की पहचान 30 वर्षीय रूपक कुमार के रूप में हुई, जो भाजपा संगठन में बूथ अध्यक्ष थे। फायरिंग में उन्हें तीन से अधिक गोलियां लगीं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में उन्हें खानपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

चश्मदीद ने बताई वारदात की तस्वीर

चश्मदीद वीरेंद्र महतो ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास भीड़ देखकर वे रुके। पहले मारपीट की आशंका हुई, लेकिन पास जाने पर पता चला कि रूपक कुमार को गोली मारी गई है। इसके बाद तुरंत परिजनों को सूचना दी गई।

थानाध्यक्ष पर मिलीभगत के आरोप, किया गया निलंबन

मृतक के बड़े भाई और भाजपा प्रखंड मीडिया प्रभारी दीपक सहनी ने खानपुर थानाध्यक्ष पर मामले को मैनेज करने और शराब कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। परिजनों ने बताया कि रूपक का गांव के कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था। मुख्य आरोपी पप्पू चौधरी के JDU से जुड़े होने की बात सामने आई है और वह फिलहाल फरार है।

घटना की जानकारी पर एसपी अरविंद प्रताप सिंह देर रात मौके पर पहुंचे और लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी को तत्काल निलंबित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।