नालंदा। ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी राजगीर में 14 से 21 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले मकर मेले की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने मेले के सफल और सुरक्षित आयोजन को लेकर सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह राज्य सरकार द्वारा घोषित राजकीय मेला हर वर्ष देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करता है जहां लोग पवित्र कुंडों में स्नान और धार्मिक अनुष्ठान करते हैं।
सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुविधा और भीड़ प्रबंधन सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। समन्वय मजबूत करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है ताकि प्रत्येक विभाग की जिम्मेदारी स्पष्ट रहे और किसी तरह की असुविधा न हो।
विविध सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियां
मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पतंग उत्सव, रंगोली प्रतियोगिता, दही-खाओ प्रतियोगिता, कृषि उत्पाद प्रदर्शनी, दंगल, एथलेटिक्स सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उच्च नस्ल के देसी दुधारू पशुओं की प्रदर्शनी भी विशेष आकर्षण रहेगी।
बुनियादी सुविधाएं और स्वच्छता पर जोर
साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा सहायता और भीड़ नियंत्रण पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। शहर के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जा रहा है।
चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध
पतंग उत्सव के दौरान हादसों से बचाव के लिए चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। निगरानी दलों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उद्घाटन और समापन समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


