MUMBAI BMC ELECTION 2026: आम आदमी पार्टी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की सभी 227 सीट पर चुनाव लड़ेगी. उसने 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची पहले ही जारी कर चुकी है. AAP ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. गुरुवार (25 दिसंबर) को जारी इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों ने नाम की घोषणा की गई है. पार्टी पहले ही साफ कर चुकी है कि मुंबई महानगर पालिका की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही आप किसी से गठबंधन भी नहीं करेगी. मुंबई आप की अध्यक्ष प्रीति मेनन ने कहा, “आप ने उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. जबकि बीजेपी, कांग्रेस, दो शिवसेना और दो एनसीपी अब तक एक भी सूची तय नहीं कर पाए, ‘आप’ के 36/227 उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं.” ‘आप’ के इस फैसले को मुंबई की राजनीति में एक अहम कदम माना जा रहा है, क्योंकि बीएमसी देश की सबसे अमीर नगर निकायों में से एक है।
प्रीति मेनन ने आगे कहा है कि हमें खुशी है कि दो भाई साथ आए हैं. लेकिन आज हमने सिर्फ उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और बीजेपी के आशीष शेलार को एक-दूसरे पर छींटाकशी (आरोप-प्रत्यारोप) करते हुए देखा है. कांग्रेस हमेशा की तरह परिदृश्य से गायब है. सच्चाई यह है कि सभी मौजूदा दल ‘यथास्थिति’ के लाभार्थी हैं और उन्होंने बीएमसी को लूटा है, चाहे वह सत्ताधारी दल के रूप में हो या विपक्ष के रूप में मिलीभगत करके.”
प्रीति मेनन के अनुसार इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के पास दिखाने के लिए कोई काम नहीं है, इसलिए वे एक-दूसरे पर कीचड़ उछालकर ध्यान भटकाने की रणनीति अपना रहे हैं. इनमें से कोई भी पार्टी एक भी सूची पर सहमत नहीं हो पा रही है, जबकि आम आदमी पार्टी हमारे नेता अरविंद केजरीवाल ‘काम की राजनीति’ के साथ मैदान में उतर चुकी है और पहले ही 2 सूचियां जारी कर चुकी है.”
पार्टी ने आरोप लगाया कि मुंबई के नागरिक देश में सबसे अधिक टैक्स चुकाते हैं, लेकिन बदले में उन्हें बेहद घटिया सार्वजनिक सेवाएं मिल रही हैं। पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की हालत किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी बीएमसी में ईमानदार और जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों को आगे लाना चाहती है। उनका कहना था कि मुंबई को अब ऐसे प्रतिनिधियों की जरूरत है, जो राजनीति को सेवा का माध्यम मानें, न कि कमाई का जरिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


