जालंधर। जालंधर के युवक के सीमा पार मिले जाने की खबर को लेकर को बड़ा खुलासा हुआ है। इस केस में अब एसएसपी का बयान सामने आया है। जालंधर के शाहकोट क्षेत्र के गांव भोयपुर का रहने वाला शरणदीप सिंह पाकिस्तान में पकड़ा गया है। वह करीब एक महीने से गायब था। इस बारे में उसके परिजनों ने भी बड़ा खुलासा किया है।
जानकारी के अनुसार वह अनजाने में भारत-पाक सीमा पार कर गया, जहां कसूर सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया। इस बारे में एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने मीडिया को बताया कि शरणदीप के गुमशुदा होने को लेकर स्थानीय थाने में पहले ही रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। अब यह सामने आया है कि युवक पाकिस्तान पहुंच गया था और वहां उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और संबंधित एजेंसियों के संपर्क में है।
दोस्त गया था सीमा तक
इस बारे में बड़ी बात यह सामने आई है कि युवक संभवतः सोच समझ कर सीमा को पार किया है। शरणदीप के पिता सतनाम सिंह ने बताया कि उनका बेटा कुछ समय से गलत संगत के प्रभाव में था। 2 नवंबर को वह अपने दोस्त मंदीप के साथ घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि मंदीप कुछ समय बाद अकेला लौट आया और शुरू में उसने बताया कि वह शरणदीप को शाहकोट में छोड़ आया था।जब बार बार उससे पूछा गया तो उसने स्वीकार किया कि वह उसे तरनतारन के पास सीमा क्षेत्र तक छोड़कर आया था, लेकिन इसके बाद वह कुछ भी जानकारी नहीं दे रहा है।

परिजनों ने की अपील
इस पूरे मामले मैं उसकी मां का रो रो के बुरा हाल है उसकी मां ने लोगों से यह अपील की है कि पुलिस उनके साथ दे। पाकिस्तान में इस विषय से जुड़ी जानकारी जल्दी मंगाए और उनके बेटे को घर वापसी के लिए मदद करे। इसे लेकर उन्होंने केंद्र और राज्य दोनों से अपील की है।
- भारत ने पनडुब्बी से किया K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण: 17 टन वजन, 3500km की रेंज तक मार करेगी
- प्रशिक्षण के दौरान शिक्षिका की तबियत बिगड़ी, शिक्षकों ने बुनियादी सुविधाओं पर जताई नाराजगी
- कुत्ते के लिए सुसाइड : Pet Dog की बिगड़ती तबीयत से डिप्रेशन में थी दो बहनें, नहीं देखी गई तड़प, तो मौत को लगा लिया गले
- रायपुर में विराट हिंदू सम्मेलन : विहिप ने ग्रास मेमोरियल मैदान का नाम बदलने की उठाई मांग, सीएम के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन
- दिल्ली पुलिस: ऑटो थेफ्ट गैंग का भंडाफोड़, निशाने पर रहती थी लग्जरी कारें, जिंदा कारतूस सहित अवैध हाईटेक हथियार भी किए बरामद!

