बक्सर। जिले में शिक्षित और बेरोजगार युवाओं के लिए जिला प्रशासन की पहल पर 26 दिसंबर 2025 को एक दिवसीय जॉब कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम संयुक्त श्रम भवन स्थित जिला नियोजनालय परिसर में होगा। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि कैंप का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है।

निजी संस्था द्वारा 30 टीचर्स की भर्ती

इस जॉब कैंप में निजी संस्था फ्रीडम एम्प्लॉयबिलीटी एकेडमी शिक्षक पद के लिए भर्ती करेगी। कुल 30 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह ₹13,000 वेतन दिया जाएगा। यह अवसर विशेष तौर पर उन युवाओं के लिए उपयोगी है जो शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

आयु सीमा, योग्यता और चयन प्रक्रिया

भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवार का स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है साथ ही बेसिक इंग्लिश ज्ञान भी जरूरी है। चयन प्रक्रिया पूर्णतः ऑन-स्पॉट इंटरव्यू व दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर होगी।

NCS पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य

कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को NCS पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य है। बिना निबंधन प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश निःशुल्क रहेगा। उम्मीदवारों को बायोडाटा, आधार कार्ड और शैक्षणिक प्रमाण-पत्र साथ लाने होंगे।

समय और शर्तें

जॉब कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। नियुक्ति से संबंधित सभी शर्तें नियोजक संस्था के अधीन होंगी। प्रशासन ने अधिक से अधिक युवाओं से इसमें भाग लेने की अपील की है।