GUJRAT: पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात की सियासी गलियारों से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां विधानसभा के उपाध्यक्ष जेठाभाई अहीर भारवाड़ ने अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को भेजे गए अपने पत्र में उन्होंने काम की अधिकता को मुख्य कारण बताया है. जिसके बाद सूबे में सियासी हलचल बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक, भरवाड़ ने नाफेड समेत विभिन्न सहकारी संस्थाओं के कार्यों में समय देने और अपने अन्य दायित्वों को निभाने के कारण यह निर्णय लिया है। उनके इस्तीफे के समय मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी वहां मौजूद रहे. जेठाभाई ने अपने पद से ऐसे वक्त में इस्तीफा दिया है जब गुजरात बीजेपी में संगठनात्मक रूप से कई बदलाव और कई नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. इस्तीफा सौंपते वक्त विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी के निवास पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा भी मौजूद थे. ये घटना गुजरात की राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत मानी जा रही है.
जेठाभाई भरवाड़ पांच बार से विधायक हैं और वर्तमान में पंचमहाल जिले की शेहरा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वे 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद उपाध्यक्ष बने थे. इसके अलावा वह पंचमहाल डेयरी के अध्यक्ष भी हैं जो सहकारी क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है.
दूसरी तरफ जेठाभाई अहीर भारवाड़ का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब गुजरात बीजेपी में संगठनात्मक स्तर पर कई बदलाव और नई जिम्मेदारियां बांटी जा रही हैं। सियासी गलियारों में चर्चा तो यह भी है कि डिप्टी स्पीकर जेठा अहिर भरवाड़ को इन बदलावों से असंतुष्ट हैं। इसी वजह से उन्होंने अचानक इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता भरवाड़ का इस्तीफा पार्टी के लिए आश्चर्यजनक नहीं माना जा रहा, क्योंकि वे सहकारी और डेयरी क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में वे राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) के चुनावों में भी चर्चा में रहे थे. हालांकि, इस फैसले की पीछे की असली वजह क्या है? इसका ठीक-ठीक बयान कर पाना मुश्किल है। फिलहाल सियासत में कुछ भी अधिक समय तक छुपकर नहीं रह सकता। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आगे चलकर इस्तीफे का क्या कुछ कारण सामने आता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


