सरगुजा। सरगुजा जिले की बेटी ने इतिहास रचते हुए जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. जिले की साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली शिक्षिका विभा चौबे देश के प्रतिष्ठित क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) की हॉट सीट तक पहुंचने वाली सरगुजा की पहली महिला बन गई हैं. इतना ही नहीं, वे छत्तीसगढ़ की पहली महिला शिक्षिका होंगी, जो KBC के मंच पर महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर खेलती नजर आएंगी.


KBC द्वारा जारी पहले प्रोमो में साफ दिखाई दे रहा है कि विभा चौबे 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रसारित होने वाले एपिसोड में सवालों का सामना करती दिखेंगी. प्रोमो सामने आते ही सरगुजा जिले के साथ-साथ शिक्षा जगत में खुशी और गर्व का माहौल है. विभा चौबे वर्तमान में दरिमा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका के रूप में पदस्थ हैं और वर्षों से छात्राओं को शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही हैं.

विभा चौबे की यह उपलब्धि उनकी मेहनत, निरंतर अध्ययन और आत्मविश्वास का परिणाम है. न्यूज़ 24 से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि इस सफलता में उनके परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उनके पति प्रमेंद्र चौबे, जो मैनपाट मिडिल स्कूल में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं, ने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने जिले की महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि महिलाएं कभी अपने सपनों को छोड़ें नहीं और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें, क्योंकि मेहनत जरूर रंग लाती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


