अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। सासाराम के फजलगंज स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) परिसर में गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षण के दौरान एक शिक्षिका की अचानक तबियत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने कड़ाके की ठंड में बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर जमकर हंगामा किया।
प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य में गिरावट
पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही डेहरी निवासी शिक्षिका रूबी बाला सिंह अचानक बेहोश हो गई। उन्हें तुरंत सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकीय देखरेख में उनकी हालत में सुधार बताया गया। DIET के प्राचार्य नीरज कुमार ने कहा कि शिक्षिका पहले से अस्वस्थ थी लेकिन अब पूरी तरह स्वस्थ हैं।
बुनियादी सुविधाओं पर नाराजगी
शिक्षकों ने प्रशिक्षण के दौरान बुनियादी सुविधाओं की कमी को गंभीर मुद्दा बताया। शिक्षिका कृतिका सिंहा ने बताया कि सुबह 7 बजे से योगा सेशन होता है लेकिन छात्रावास में नहाने के लिए गर्म पानी और पीने के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा, आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस, नर्स और चिकित्सक की तैनाती नहीं है। प्रशिक्षु शिक्षक मोहम्मद अमान ने कहा कि इतनी ठंड में प्रशिक्षण चलाना मुश्किल है और विभाग को शिक्षकों के स्वास्थ्य और सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


