महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील के सांडो गांव के पास में बीती रात करीब एक बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में एक कार 50 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. इस दर्दनाक दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों में तीन महिलाएं और एक 12 वर्षीय बच्ची शामिल हैं. सभी मृतक और घायल तेलंगाना राज्य के कागजनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, ये सभी नागपुर से वापस अपने घर कागजनगर लौट रहे थे. वे नागपुर में भर्ती अपने एक रिश्तेदार से मिलने गए थे और रात के समय आर्टिका कार से लौट रहे थे. स्थानीय अधिकारियों ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मृतकों और घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हादसे में मां-बेटी समेत कुल चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान सलमा बेगम (45 वर्ष), अफसा शबरीन (12 वर्ष), अफजल बेगम (55 वर्ष) और सायरा बेगम (42 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों में नुसरत बेगम (48 वर्ष), नजहत बेगम (59 वर्ष), शाहीन निशा (37 वर्ष), सात वर्षीय बच्चा अब्दुल अरमान और कार चालक अब्दुल रहमान शामिल हैं. सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
हादसे की सूचना मिलते ही राजुरा पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. गड्ढे में गिरी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस सड़क पर महामार्ग निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं. न तो पर्याप्त रोशनी है और न ही चेतावनी संकेत, जिससे आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह जांच की जा रही है कि सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही इस हादसे का कारण बनी या नहीं. प्रशासन की ओर से भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. आरोप है कि सड़क निर्माण स्थल पर किसी भी प्रकार के सुरक्षा संकेतक, बैरिकेड या चेतावनी बोर्ड नहीं लगाए गए थे. इसी वजह से चालक को गड्ढे का अंदाजा नहीं लग पाया और कार अनियंत्रित होकर फिसलते हुए सीधे गहरे गड्ढे में जा गिरी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


