Rajasthan News: क्रिसमस के दिन नागौर शहर में उस समय हंगामा मच गया, जब शीतला माता मंदिर के सामने स्थित एक निजी स्कूल में कुछ युवकों ने घुसकर तोड़फोड़ की। आरोप है कि डंडों से लैस होकर आए युवकों ने स्कूल स्टाफ के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार से आए तीन युवकों को हिरासत में लिया।

जानकारी के अनुसार, सेंट जेवियर्स स्कूल में छोटे बच्चों के लिए क्रिसमस डे का कार्यक्रम चल रहा था। स्कूल को क्रिसमस थीम पर सजाया गया था और बच्चे सांता क्लॉज के साथ कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान कार से पहुंचे कुछ युवक जबरन स्कूल परिसर में घुस गए। उन्होंने कहा कि वे सांता को नहीं देखना चाहते और ये कहते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी।
घटना के वक्त मौजूद बच्चे और स्टाफ दहशत में आ गए। कई बच्चे डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। स्कूल संचालक शैताना राम चांगल ने बताया कि युवकों ने उनके साथ मारपीट की और कर्मचारियों को धमकाया। उनका कहना है कि कार्यक्रम केवल छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए था, लेकिन इस घटना से बच्चों में भय का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में किए। पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाली थाना अधिकारी वेदपाल शिवरान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- गृहमंत्री अमित शाह बोले- मोहन यादव औद्योगीकरण में मोदी के सच्चे अनुयायी, ग्वालियर ग्रोथ समिट में की जबरदस्त प्रशंसा
- बड़ी वारदात करने से पहले पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा, हथियारों के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार, जानें क्या था प्लान
- बांग्लादेश में एक और हिंदू बेटे की हत्या, भीड़ ने पीट-पीटकर सम्राट मंडल को मार डाला
- भगवान तक को नहीं छोड़ा! पहले साथियों संग मिलकर मंदिर से चुराई प्रतिमाएं, फिर खुद ही अखबार में छपवाई चोरी की खबर, खाकी ने दबोचा
- NDA की जीत पर JDU कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह, श्याम रजक बोले – ऐतिहासिक सफलता कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा

