कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हनुमान भक्ति में लीन नजर आए। मोती तबेला स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की, इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे।
READ MORE: केंद्रीय गृहमंत्री ने MP को दी सौगातः अमित शाह ने ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ, अटल म्यूजियम का किया लोकार्पण, ग्रोथ समिट से रोजगार के अवसर मिलेंगे
दरअसल देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर दौरे पर आए हुए थे। मेला मैदान में आयोजित अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट 2025 में शामिल होने के लिए वह अपने काफिले के साथ रवाना हुए। उषा किरण पैलेस से निकलने के बाद वह तय रुट मोती तबेला के सामने से गुजर रहे थे, तभी उनका कारकेड मुख्य सड़क किनारे बने संकट मोचन हनुमान मंदिर के सामने रुक गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंदिर दर्शन की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके साथ मंदिर परिसर में दाखिल हुए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंदिर के गर्भगृह में संकट मोचन हनुमान जी की दिव्य प्रतिमा के दर्शन किये, हनुमान जी के प्रिय बेसन के लड्डू का भोग अर्पित किया। साथ ही संकट मोचन हनुमान जी को माला पहनाकर भक्ति भाव में डूबकर प्रार्थना करते नजर आए।
READ MORE: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने MP को दी बड़ी सौगात: 2 लाख करोड़ निवेश परियोजना का किया शिलान्यास-लोकार्पण, विधानसभा स्पीकर-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सिंधिया ने कही ये बात
अमित शाह लगभग तीन से पांच मिनट तक मंदिर में रहे। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुरेश तिवारी ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हनुमान जी के भक्त हैं और उनका भक्ति भाव हनुमान जी की पूजा अर्चना करते समय उनके चेहरे पर झलकता हुआ भी नजर आया।उन्होंने हनुमान जी की पूजा अर्चना कर देश प्रदेश के कल्याण की प्रार्थना की। उन्होंने यह भी बताया कि 350 साल प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर की महिमा ग्वालियर चंबल अंचल के साथ प्रदेश और देश में विख्यात है। मान्यता है कि संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन करने मात्र से श्रद्धालुओं के सभी संकट दूर हो जाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


