Rajasthan News: भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गुरुवार, 25 दिसंबर को जयपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुबह शासन सचिवालय में पुष्पांजलि अर्पित की और सुशासन शपथ कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने वाजपेयी की जयंती और सुशासन दिवस की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री को नमन करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रखर वक्ता और दूरदर्शी नेता थे। उनके नेतृत्व में देश को सुशासन की एक मजबूत और अनुकरणीय दिशा मिली, जो आज भी प्रेरणास्रोत है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने वाजपेयी सरकार के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना जैसी योजनाओं ने देश के विकास को नई गति दी। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी का सुशासन मॉडल आज भी शासन और प्रशासन के लिए मार्गदर्शक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट मत है कि सरकार में न तो अनावश्यक हस्तक्षेप हो और न ही जनता पर दबाव। इसी सोच के साथ राज्य सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सुशासन तभी संभव है, जब नियम स्पष्ट हों, अधिकारी संवेदनशील हों और सरकार जनता के प्रति उत्तरदायी बने। उन्होंने यह भी कहा कि सुशासन का आधार विश्वास, संवाद और परिणाम के तीन स्तंभों पर टिका होता है। राज्य सरकार सेवा वितरण प्रणाली को सरल, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- रेप पीड़िता ने किया सुसाइड का प्रयास: नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने खाईं 40 नींद की गोलियां, बोली- केस वापस लेने का बना रहे दबाव
- दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत AAP के तीन नेताओं पर FIR दर्ज, सांता क्लॉज के अपमान का है आरोप
- मुठभेड़ में CC मेंबर समेत 6 नक्सली ढेर, सीएम साय ने कहा – नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार, नक्सल मुक्त भारत का संकल्प हो रहा साकार
- खाने में मिलावट पर बड़ी कार्रवाई, होटल और जूस दुकान सील, कंकड़बाग और राजेंद्र पुल इलाके में छापा
- गृहमंत्री अमित शाह बोले- मोहन यादव औद्योगीकरण में मोदी के सच्चे अनुयायी, ग्वालियर ग्रोथ समिट में की जबरदस्त प्रशंसा

