अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। शराबबंदी लागू होने के बावजूद बिहार में अवैध शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में नए साल से पहले पुलिस ने डालमियानगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया जबकि तीन अन्य आरोपी अंधेरी गली का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
गुप्त सूचना पर दबिश, बड़ी मात्रा में शराब बरामद
डालमियानगर थानाध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोनिया बीघा इलाके में नए साल पर मुनाफा कमाने के इरादे से शराब का भंडारण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की जहां अवैध शराब की बड़ी मात्रा के साथ एक पल्सर बाइक को भी जब्त कर लिया गया। हालांकि कार्रवाई के दौरान तीन तस्कर फरार होने में सफल रहे।
दो तस्कर गिरफ्तार, शराब यूपी से लाई गई थी
थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी रखी गई और छापेमारी अभियान के दौरान मोनिया बीघा से मंटू यादव और भानु यादव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि बरामद शराब को उत्तर प्रदेश से तस्करी कर बिहार लाया गया था। पुलिस ने मौके से कुल 143 बोतल विदेशी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस ने अभियान तेज किया
पुलिस का कहना है कि नए साल के मद्देनज़र तस्करों के खिलाफ अभियान और भी तेज किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


