Cold Hands and Feet in Winter Remedies: ठंड के मौसम में बहुत से लोगों के हाथ-पैर हमेशा ठंडे रहते हैं, चाहे वे कितने भी गर्म कपड़े पहन लें. इसलिए जरूरी है कि अपने खान-पान और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके इस मौसम में भी खुद को गर्म रखा जाए. आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

Also Read This: सर्दी के मौसम में पहनें इस रंग के कपड़े, बॉडी को गर्म रखने में मददगार!

Cold Hands and Feet in Winter Remedies
Cold Hands and Feet in Winter Remedies

Also Read This: स्नोफॉल देखने जाने का बन रहा है प्लान, तो इन तैयारियों के साथ जाएं, ट्रिप का मजा हो जाए दोगुना

खाने में शामिल करें गर्म तासीर वाले फूड: अदरक, लहसुन, दालचीनी, काली मिर्च, हल्दी, तिल, मूंगफली, गुड़ और खजूर जैसी चीजें शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती हैं, जिससे हाथ-पैरों में गर्माहट बनी रहती है.

प्रोटीन और आयरन की कमी न होने दें: दालें, पनीर, अंडा, दूध, दही, हरी पत्तेदार सब्जियां, चुकंदर और अनार को अपने खान-पान में शामिल करें. प्रोटीन और आयरन की कमी से भी हाथ-पैर ठंडे रहते हैं.

Also Read This: सर्दियों का सुपरफ्रूट है अमरूद, इम्यूनिटी से लेकर पेट तक करेगा कमाल

गुनगुना पानी पीने की आदत डालें: ठंडे पानी की जगह दिनभर गुनगुना पानी पिएं. इससे मेटाबॉलिज्म एक्टिव रहता है और शरीर अंदर से गर्म रहता है.

रोज हल्की एक्सरसाइज करें: वॉक, स्ट्रेचिंग और सूर्य नमस्कार करें. एक्टिव रहने से ब्लड फ्लो बेहतर होता है और ठंड कम लगती है.

Also Read This: पीला गुड़ या काला गुड़? सेहत के लिए कौन सा है ज्यादा फायदेमंद

तेल से मसाज करें: सरसों या तिल के तेल से हाथ-पैरों की हल्की मसाज करें. इससे रक्त संचार बढ़ता है और तुरंत गर्माहट महसूस होती है.

बहुत ज्यादा कैफीन से बचें: चाय या कॉफी ज्यादा पीने से नसें सिकुड़ सकती हैं, जिससे हाथ-पैर और ज्यादा ठंडे हो जाते हैं.

Also Read This: ठंड में आई ताजी गाजर, घर पर बनाएं चटपटा अचार, स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाटते रह जाएंगे