अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक ही गांव से पांच भैंसों की चोरी कर ली। यह भैंसें गांव के तीन परिवारों की थीं। घटना के बाद पूरे गांव में नाराजगी फैल गई है और लोग पुलिस गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।
तीन परिवारों की भैंसें बनी चोरों का निशाना
ग्रामीणों के अनुसार, देर रात अज्ञात चोरों ने समुंद्रर यादव की दो भैंस, संजय यादव की दो भैंस और लक्ष्मण यादव की एक भैंस चोरी कर ली। सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो अफरा-तफरी मच गई। सभी परिजनों ने मिलकर भैंसों की काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
थाने पर हंगामा, कार्रवाई की मांग
घटना से आक्रोशित ग्रामीण गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में दरिगांव थाने पहुंच गए और एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस ने न तो कोई तत्काल कार्रवाई की और न ही शिकायत दर्ज करने में तत्परता दिखाई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि थाना स्तर पर पहल नहीं हुई तो वे एसपी और डीएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
आजीविका पर संकट, टूटे अरमान
ग्रामीण रिंकू देवी ने बताया कि भैंस चोरी होने से परिवार की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। बच्चों के साथ भैंस का बछड़ा भी खाना-पीना छोड़ चुका है। वही सुकरी देवी ने कहा कि वे भैंसें बेचकर बेटी की शादी करने वाली थीं, लेकिन चोरी से उनके सपने बिखर गए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


