प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे के कुछ दिनों बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 दिसंबर से शुरू होने वाले दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंचेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 दिसंबर को कोलकाता दौरे पर आएंगे. इस दौरान वे बीजेपी की आंतरिक बैठकें कर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे. इलेक्टोरल रोल के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) और Matua समुदाय के नाम गायब होने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. इलेक्टोरल रोल के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) शुरू होने के बाद शाह का यह राज्य का पहला दौरा होगा. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, शाह 29 दिसंबर को देर रात कोलकाता पहुंचेंगे और 30 और 31 दिसंबर को अंदरूनी बैठकें करेंगे. बंगाल बीजेपी केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के दौरान उनके स्वागत के लिए बाइक जुलूस निकालने की प्लानिंग कर रही है. सूत्रों ने कहा कि कोलकाता, नॉर्थ और साउथ 24 परगना, हावड़ा और हुगली को कवर करने वाले दस ऑर्गेनाइजेशनल जिलों को प्रोग्राम ऑर्गनाइज करने का काम सौंपा गया है. हर जिले को कथित तौर पर लगभग 500 बाइक जुटाने का टारगेट दिया गया है, जिससे कुल संख्या लगभग 1,500 हो जाएगी.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पास आने के साथ बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से SIR प्रोसेस से जुड़े मुद्दों सहित चुनावी स्ट्रैटेजी पर चर्चा करने की उम्मीद है. बीजेपी सूत्रों ने कहा कि SIR लिस्ट का ड्राफ्ट पहले ही पब्लिश हो चुका है और कई नाम कथित तौर पर हटा दिए गए हैं, जिसमें मतुआ समुदाय के एक बड़े हिस्से के नाम भी शामिल हैं. बैठकें उन वोटरों की चिंताओं को दूर करने पर फोकस करेंगी, जिनके नाम रोल से गायब हैं.
पार्टी सूत्रों ने कहा कि चूंकि शाह के दौरे में कोई पब्लिक मीटिंग शामिल नहीं है और यह सिर्फ ऑर्गेनाइज़ेशनल चर्चा तक ही सीमित है, इसलिए प्रस्तावित जुलूस को चुनावों से पहले विजिबिलिटी बढ़ाने और ऑर्गेनाइजेशनल ताकत दिखाने के एक तरीके के तौर पर देखा जा रहा है.
पिछले 11 सालों में अमित शाह ने किसी भी दूसरे सीनियर बीजेपी नेताके मुकाबले पश्चिम बंगाल का सबसे ज्यादा दौरा किया है. हालांकि, उनके काफिले के साथ बाइक जुलूस पहली बार होगा। राज्य के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने अमित शाह के बंगाल दौरे पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि आपने देखा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उनके आने और 200 से ज्यादा सीटें जीतने का वादा करने के बाद क्या हुआ!
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


