लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज 25 दिसंबर का यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्म का अद्भुत सुयोग लेकर आता है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी, भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी, इन दोनों महापुरुषों ने भारत की अस्मिता, एकता और गौरव की रक्षा की और राष्ट्र निर्माण में अपनी अमिट छाप छोड़ी.

पीएम ने आगे कहा कि आज 25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी जी की भी जन्म जयंती है. महाराजा बिजली पासी जी ने वीरता, सुशासन और समावेश की जो विरासत छोड़ी, उसे हमारे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया है. यह भी एक संयोग ही है कि अटल जी ने वर्ष 2000 में महाराजा बिजली पासी जी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया था.
इसे भी पढ़ें : ‘राजनेता’ से ‘राष्ट्रनेता’ तक…पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी की जयंती पर CM योगी ने किया नमन, प्रदेशवासियों को सुशासन दिवस की दी बधाई
मोदी ने कहा कि लखनऊ की यह भूमि नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में दुनिया ने जिस ब्रह्मोस मिसाइल का जलवा देखा, वह लखनऊ में बन रही है. वो दिन दूर नहीं, जब यूपी का डिफेंस कॉरिडोर, दुनिया भर में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाएगा. उत्तर प्रदेश 21वीं सदी के भारत में अपनी अलग पहचान बना रहा है और मेरा सौभाग्य है कि मैं यूपी से सांसद हूं. आज मैं बहुत गर्व से कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश के मेहनतकश लोग एक नया भविष्य लिख रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


