Volodymyr Zelensky Prayed For Putin Death: यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौत की दुआ मांगी है। जी हां…. क्रिसमस के मौके प रदेश के नाम संबोधन में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपनी इच्छा जाहिर की है। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर पुतिन का नाम नहीं लिया है लेकिन दुश्मन की मौत शब्द का इस्तेमाल किया है। जाहिर सी बात है कि पिछले दो साल से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है तो पुतिन ही जेलेंस्की के दुश्मन हुए। यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब रूस ने क्रिसमस से ठीक पहले यूक्रेन के कई इलाकों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने क्रिसमस के मौके पर रूस के खिलाफ बेहद तीखा और भावनात्मक बयान दिया। क्रिसमस ईव पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने एक वीडियो संदेश में जेलेंस्की ने कहा कि रूस चाहे कितने भी हमले कर ले वह यूक्रेनी लोगों की आस्था, एकता और हौसले को कभी खत्म नहीं कर सकता।

जेलेंस्की ने संबोधन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका संकेत पूरी तरह स्पष्ट था। उन्होंने कहा कि आज हर यूक्रेनी के मन में एक ही भावना है और सबकी एक ही इच्छा है कि वह शख्स खत्म हो जाए, जो इस युद्ध और तबाही का जिम्मेदार है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने क्रिसमस संदेश में यह भी साफ किया कि उनका देश केवल बदले की भावना से नहीं लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन शांति के लिए संघर्ष कर रहा है। शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है और वह शांति पाने का पूरा हकदार है। उन्होंने ईश्वर से यूक्रेन के लिए न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की कामना की।

20 सूत्रीय शांति योजना और डोनबास से सेना हटाने का प्रस्ताव

क्रिसमस संदेश के बाद मीडिया को दिए एक बयान में जेलेंस्की ने यूक्रेन के 20-प्वाइंट पीस प्लान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध खत्म करने का रास्ता निकलता है तो यूक्रेन पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र डोनबास से अपनी सेना हटाने को तैयार है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि यह कदम तभी संभव है, जब रूस भी उसी क्षेत्र से अपनी सेना पीछे हटाए, पूरे इलाके को डिमिलिट्राइज्ड ज़ोन घोषित किया जाए और वहां अंतरराष्ट्रीय शांति बल तैनात हों।

रूस ने क्रिसमस से पहले यूक्रेन पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया

बता दें कि जेलेंस्की का यह संदेश उन रूसी हमलों के बाद आया है, जिनमें क्रिसमस से पहले यूक्रेन पर बैलिस्टिक मिसाइल, किंझाल हाइपरसोनिक स्ट्राइक और सैकड़ों शाहेद ड्रोन दागे। इन हमलों में 3 लोगों की मौत हुई और कई शहरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने त्योहारों के दिन भी मासूम लोगों को नहीं बख्शा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m