Winter Hand Care Tips: ठंड के मौसम में पानी से जुड़ा कोई भी काम करना मुश्किल हो जाता है, खासकर बर्तन धोना. सर्दियों में बर्तन धोते समय थोड़ी सी लापरवाही हाथों को रूखा, बेजान और फटा हुआ बना सकती है. ऐसे हाथ बिल्कुल अच्छे नहीं लगते. अगर आपके साथ भी यह समस्या होती है, तो आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं. इन्हें अपनाने से बर्तन धोते समय आपके हाथ सॉफ्ट और हेल्दी बने रहेंगे. आइए जानते हैं विस्तार से.
Also Read This: सफेद कपड़े पड़ रहे हैं फीके? इन आसान ट्रिक्स से वापस लाएं पहली जैसी चमक

बहुत ठंडे पानी का इस्तेमाल: कड़ाके की ठंड में सीधे ठंडे पानी से बर्तन धोने से हाथों की प्राकृतिक नमी खत्म हो जाती है. हल्का गुनगुना पानी इस्तेमाल करें. इससे हाथ भी सुरक्षित रहेंगे और चिकनाई भी आसानी से निकल जाएगी.
Also Read This: सर्दी में हाथ-पैर रहते हैं बर्फ जैसे ठंडे? अपनाएं ये आसान तरीके, बॉडी रहेगी दिनभर गर्म
बिना ग्लव्स बर्तन धोना: डिटर्जेंट और ठंडा पानी मिलकर स्किन को जल्दी ड्राई कर देते हैं. इसलिए रबर या सिलिकॉन के डिशवॉशिंग ग्लव्स जरूर पहनें.
ज्यादा स्ट्रॉन्ग डिटर्जेंट का उपयोग: तेज केमिकल वाले बर्तन धोने के लिक्विड हाथों की नमी खींच लेते हैं. माइल्ड या मॉइश्चराइजिंग डिशवॉश लिक्विड का इस्तेमाल करें.
Also Read This: सर्दी के मौसम में पहनें इस रंग के कपड़े, बॉडी को गर्म रखने में मददगार!
लंबे समय तक हाथ पानी में डुबोकर रखना: ज्यादा देर तक पानी में हाथ रखने से स्किन नरम होकर जल्दी डैमेज होती है. बर्तन धोने का काम जल्दी-जल्दी निपटाने की कोशिश करें.
हाथ धोने के बाद सही से न सुखाना: गीले हाथों को ऐसे ही छोड़ देने से ड्रायनेस और बढ़ जाती है. बर्तन धोने के बाद साफ तौलिए से हाथ अच्छी तरह सुखाएं.
Also Read This: स्नोफॉल देखने जाने का बन रहा है प्लान, तो इन तैयारियों के साथ जाएं, ट्रिप का मजा हो जाए दोगुना
बर्तन धोने के बाद मॉइश्चराइजर न लगाना: यह सबसे बड़ी गलती है, जो ज्यादातर लोग करते हैं. हर बार बर्तन धोने के बाद हैंड क्रीम या नारियल तेल जरूर लगाएं.
फटे या रूखे हाथों को नजरअंदाज करना: अगर हाथों में कट या ज्यादा रूखापन है और फिर भी आप बर्तन धोती हैं, तो समस्या बढ़ सकती है. पहले हाथों की देखभाल करें और जरूरत हो तो हीलिंग क्रीम लगाएं.
Also Read This: सर्दियों का सुपरफ्रूट है अमरूद, इम्यूनिटी से लेकर पेट तक करेगा कमाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


