Bihar News: राजद द्वारा खाद की तस्करी के आरोप लगाने पर बिहार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। रामकृपाल यादव ने पटना में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इस मुद्दे पर कहा कि, राष्ट्रीय जनता दल खुद चोर और भ्रष्टाचारी है और वे ही शोर मचा रहे हैं।
अपने पद से दे दूंगा इस्तीफा- रामकृपाल यादव
रामकृपाल यादव ने कहा कि, मैं चुनौती देता हूं कि वे इस आरोप को साबित करें कि मेरे संरक्षण में ये सब हो रहा है, जिस दिन वे ये साबित कर देंगे मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। कृषि मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण विभाग यदि मुख्यमंत्री ने मुझे दिया है तो मैं अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा हूं। मुख्यालय में बैठे जितने भी हमारे अधिकारी हैं, मैंने उन्हें निर्देषित किया है कि आप छापामारी कीजिए और कार्रवाई करें। कार्रवाई हो रही है और उसी का नतीजा है कि 86 जगहों पर गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ FIR हुई है।
राजद ने वीडियो शेयर कर लगाया था आरोप
दरअसल कल राजद ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बिहार सरकार में बड़े पैमाने पर खाद तस्करी का आरोप लगाया था। राजद ने अपनी पोस्ट में लिखा- बिहार के किसानों के हिस्से की खाद /उर्वरक की बेरोकटोक, बेधड़क चल रही है बिहार नेपाल सीमा पर तस्करी! भाजपा नीतीश सरकार, कृषि मंत्री राम कृपाल यादव, कृषि मंत्रालय और पुलिस-प्रशासन … सभी की इसमें है मिलीभगत!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


