लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजधानी के दौरे पर आए थे. यहां उन्होंने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. कार्यक्रम खत्म होते ही वहां पर ऐसा नजारा दिखा जिसे देखकर आप भी शर्मिंदगी महसूस करेंगे. कार्यक्रम स्थल की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं कि आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ये क्या हरकत है? इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए परिसर समेत आसपास के क्षेत्र को सजाया गया था. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और नगर निगम की ओर से राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल मार्ग, ग्रीन कॉरिडोर और वसंत कुंज रोड पर छोटे-छोटे आकर्षक गमले और हैंगिंग दीवार लगाई गई थीं, ताकि शहर हराभरा और सुंदर दिखाई दे. लेकिन जैसे ही पीएम कार्यक्रम से निकले हैं वैसे ही लोग गमलों पर टूट पड़े. लोग वहां से गमले चुराकर ले जाने लगे.

इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, कहा- नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है लखनऊ की यह भूमि

लोग गमलों को अपनी गाड़ियों में भरकर ले जाने लगे. कोई कार में लेकर गया. कोई बाइक पर तो कोई साइकिल पर. जिसे जैसा साधन मिला वो उसमें गमला रखकर ले गया. लोग गमलों पर ऐसे टूट पड़े कि मानों बस ये सभी पीएम मोदी के जाने का इंतजार ही कर रहे हों. जैसे ही पीएम कार्यक्रम से गए सभी लोग गमला चोरी करने लगे. इन सारी हरकतों को किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.