Gold-Silver Price: भारत में सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है. 26 दिसंबर की सुबह दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,39,410 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1,39,260 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का स्पॉट प्राइस 4,525.96 डॉलर प्रति औंस है.
इस साल अब तक सोना करीब 73.7 प्रतिशत मजबूत हुआ है. आगे भी इसमें तेजी की उम्मीद जताई जा रही है. कई एनालिस्ट्स का मानना है कि अगले साल भी सोने की कीमतों में उछाल जारी रह सकता है. आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में आज के सोने के भाव.
Also Read This: टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसला; जानिए किन शेयरों पर पड़ा दबाव!

दिल्ली में सोने की कीमत: दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,39,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 1,27,810 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता: मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,39,260 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 22 कैरेट सोना 1,27,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
पुणे और बेंगलुरु में कीमतें: पुणे और बेंगलुरु में भी 24 कैरेट सोना 1,39,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,27,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है.
Also Read This: अमेरिकी बैन के बाद बड़ा यू-टर्न, रिलायंस फिर रूस से खरीदेगा सस्ता तेल
अन्य शहरों की कीमतें
अन्य शहरों के सोने के ताजा रेट भी लगभग इसी स्तर पर बने हुए हैं.
गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान जताया है कि अगले साल दिसंबर तक सोना 4,900 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर के कई सेंट्रल बैंक आने वाले समय में भी सोने की खरीद जारी रख सकते हैं.
चांदी की कीमत
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी गई है. 26 दिसंबर को चांदी 2,34,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. वहीं 25 दिसंबर को इंदौर सर्राफा बाजार में चांदी 1,000 रुपये की तेजी के साथ 2,21,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी.
Also Read This: नुवामा ने घटाया टारगेट, अब रॉकेट बनने के लिए तैयार है स्टॉक, जानिए डिटेल्स
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


