Husband Reached in-laws House With JCB: झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) जिले के सिरसिया गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज पति जेसीबी मशीन लेकर सीधे ससुराल पहुंच गया। इसके बाद घर की चारदीवारी गिरानी शुरू कर दी। पति का गुस्सा इसके बाद भी शांत नहीं हुआ और घर जमींदोज करने की तैयारी में जुट गया। हालांकि इसके बाद अन्य ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी दमाद फरार हो गया।
इधर पत्नी ने पूरे मामले को लेकर जमुआ थाना में लिखित आवेदन दिया है और पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाराज पति खुद जेसीबी चलाते हुए ससुराल पहुंचा। आते ही उसने बिना कुछ सोचे-समझे चारदीवारी पर मशीन चला दी.। देखते ही देखते चारदीवारी पूरी तरह ध्वस्त हो गई। इसके बाद वह घर तोड़ने के लिए आगे बढ़ने वाला था। चारदीवारी गिरते देख आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। गांव वालों ने विरोध शुरू किया और भीड़ बढ़ती देख पति जेसीबी लेकर वहां से भाग निकला।.
जानकारी के अनुसार, विवाहिता की शादी साल 2021 में गादी चूगलो गांव निवासी पिंटू मंडल से हुई थी। पति का आरोप है कि काम का समय आते ही उसकी पत्नी मायके चली जाती है। सास-ससुर भी उसे रोकने के बजाय समर्थन करते हैं। कई बार विदाई कराने की कोशिश की, लेकिन न तो पत्नी आने को तैयार हुई और न ही ससुराल पक्ष ने पहल की। बच्चों को भी उसके पास नहीं भेजा जाता। नाराज पति का कहना है कि उसने फैसला कर लिया था कि अगर ससुराल का घर ही नहीं रहेगा तो पत्नी बार-बार मायके नहीं जाएगी और उसके साथ ही रहेगी। इसी गुस्से में वह जेसीबी लेकर ससुराल पहुंचा और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
शराब पीकर करता है मारपीटः पत्नी
इधर पत्नी उर्मिला देवी ने पति पर गंभीर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पति रोज रात शराब पीकर घर आता है और उसके साथ मारपीट करता है। ससुराल वाले भी उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करते हैं। इसी कारण वह मायके में रह रही है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


