हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में पुलिस से बदसलूकी कर खुद को सोशल मीडिया का सितारा समझने वाला इन्फ्लुएंसर आखिरकार कानून के सामने झुकता नजर आया। एक्सीडेंट के एक मामले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से बदतमीजी करने वाला ‘सोनू वर्मा’ वीडियो वायरल होने के बाद सीधे क्राइम ब्रांच पहुंचा और माफी मांगता दिखा।
सोशल मीडिया पर हंगामे और आलोचना के बाद सोनू वर्मा एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के पास पहुंचा। जहां उसने अपने व्यवहार को गलत बताते हुए कहा कि पुलिस हमेशा लोगों की मदद करती है और उससे बड़ी गलती हो गई। इन्फ्लुएंसर ने यह भी कहा कि आगे से वह कभी पुलिस के साथ बदसलूकी नहीं करेगा और ऐसी हरकत दोबारा नहीं होगी। क्राइम ब्रांच में माफी मांगने के बाद यह साफ हो गया कि वायरल वीडियो का दबाव कितना असरदार रहा।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोनू वर्मा पर केस दर्ज: फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, ये है पूरा मामला
एडिशनल डीसीपी बोले- नोटिस पर ही छोड़ा जाएगा
मामला सामने आते ही एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने हीरा नगर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। अब हीरा नगर पुलिस सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में सोनू वर्मा से पूछताछ करेगी। एडिशनल डीसीपी राजेश के मुताबिक सरकारी कार्य में बाधा का यह प्रकरण सात साल से कम सजा की श्रेणी में आता है, इसलिए नियमानुसार इन्फ्लुएंसर को नोटिस पर ही छोड़ा जाएगा। हालांकि पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
ये भी पढ़ें: जानवरगीरी मत करिए प्लीज… कैलाश खेर ने मंच से बेकाबू भीड़ को बताया जानवर, लाइव शो में हंगामा देख स्टेज छोड़कर चले गए मशहूर सिंगर
ये है मामला
गौरतलब है कि यह पूरा विवाद एक एक्सीडेंट के दौरान शुरू हुआ था, जब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का पालन कर रहा था और उसी दौरान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उसके साथ बदतमीजी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन को मामला संज्ञान में लेना पड़ा। यह मामला एक बार फिर सवाल खड़े करता है कि क्या सोशल मीडिया की पहचान कानून से ऊपर हो सकती है, या फिर वायरल होते ही हर किसी को नियम-कायदों की याद आ जाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


