Gig Workers Strike: गिग वर्कर्स ने 31 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. इससे Swiggy, Zomato, Blinkit, Flipkart, Amazon, Zepto और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों की डिलीवरी सेवाओं पर असर पड़ सकता है.

तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन और इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स ने कहा है कि ये वर्कर्स खराब कामकाजी परिस्थितियों, घटती कमाई, सुरक्षा की कमी और सोशल सिक्योरिटी न मिलने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

वर्कर्स ने केंद्र और राज्य सरकारों से इन प्लेटफॉर्म कंपनियों को रेगुलेट करने की मांग की है. गिग वर्कर्स की ओर से जारी बयान में 25 दिसंबर को भी हड़ताल का जिक्र किया गया था, हालांकि उसका असर साफ नजर नहीं आया.

Also Read This: 21 हजार फ्रेशर्स की बंपर भर्ती: 21 लाख तक सैलरी, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई

Gig Workers Strike
Gig Workers Strike

Also Read This: डिफेंस स्टॉक्स में आज आ सकता है तूफानी उछाल, राजनाथ सिंह की बैठक से पहले निवेशकों की नजर इन शेयरों पर

वर्कर्स की क्या मांगें हैं?

गिग वर्कर्स मुख्य रूप से ये नौ मांगें कर रहे हैं:

एक सही और पारदर्शी वेतन ढांचा लागू किया जाए.
10 मिनट की डिलीवरी मॉडल को तुरंत बंद किया जाए.
मनमाने तरीके से ID ब्लॉक करने और पेनल्टी लगाने पर रोक लगे.
जरूरी सेफ्टी गियर और सुरक्षा उपाय दिए जाएं.
एल्गोरिदम के आधार पर किसी तरह का भेदभाव न हो और सभी को समान काम के अवसर मिलें.
प्लेटफॉर्म और ग्राहकों की ओर से सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए.
काम के दौरान ब्रेक दिया जाए और जरूरत से ज्यादा काम करने से रोका जाए.
ऐप और टेक्निकल सपोर्ट को मजबूत किया जाए, खासकर पेमेंट और रूटिंग से जुड़ी समस्याओं के लिए.
हेल्थ इंश्योरेंस, एक्सीडेंट कवर और पेंशन जैसे सोशल सिक्योरिटी लाभ दिए जाएं.

Also Read This: ये शेयर दे सकते हैं 40% तक का रिटर्न! फटाफट चेक करें डिटेल्स

गिग वर्कर्स कौन होते हैं?

जो कर्मचारी हर काम के हिसाब से भुगतान पर काम करते हैं, उन्हें गिग वर्कर्स कहा जाता है. हालांकि ऐसे कर्मचारी लंबे समय तक किसी कंपनी या प्लेटफॉर्म से जुड़े रह सकते हैं. गिग वर्कर्स आमतौर पर पांच तरह के होते हैं:

इंडिपेंडेंट कॉन्ट्रैक्टर.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम करने वाले कर्मचारी.
कॉन्ट्रैक्ट फर्मों के कर्मचारी.
कॉल पर काम के लिए उपलब्ध कर्मचारी.
अस्थायी कर्मचारी.

Also Read This: ये शेयर दे सकते हैं 40% तक का रिटर्न! फटाफट चेक करें डिटेल्स