लुधियाना। सेंट्रल जीएसटी कमिश्नरेट, लुधियाना ने फर्जी जीएसटी इनवॉयसिंग और कर चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार डेराबस्सी में स्थित एक मैटल स्क्रैप फर्म द्वारा 8.8 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी का पर्दाफाश किया गया है।
जांच में सामने आया कि फर्म ने फर्जी दस्तावेजों और इनवॉयस के जरिए इनपुट टैक्स क्रैडिट (आईटीसी) अवैध रूप से लिया और इसका इस्तेमाल अपनी जीएसटी देनदारी कम करने में किया। इस अवैध गतिविधि से सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ।
गिरफ्तारी से पहले, 23 दिसम्बर को विभाग ने फर्म के विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान अधिकारियों को कई अहम दस्तावेज और डिजीटल सबूत मिले, जिनके आधार पर फर्म के एक पार्टनर को गिरफ्तार किया गया।

सेंट्रल जीएसटी लुधियाना कमिश्नरेट ने बताया कि जांच अभी जारी है और फर्जी फर्मों और इस नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी गहराई से जांच की जा रही है ताकि जीएसटी चोरी की पूरी साजिश उजागर की जा सके। विभाग ने दोहराया कि इसका उद्देश्य ईमानदार करदाताओं के हितों की रक्षा और देश में निष्पक्ष व पारदर्शी कर व्यवस्था को मजबूत करना है।
- ट्रायल के दौरान ढह गया 13 करोड़ का रोपवे, निर्माण गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल, विवादों में घिर गई पर्यटन विकास की योजना
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : ED ने पेश किया 82 आरोपियों के खिलाफ 29 हजार से अधिक पन्नों का अंतिम चालान, अब शुरू होगा मामले का ट्रायल
- मूलांक 1 वाले जरूर पहनें इन रंगों के वस्त्र, जीवन में मिलेगी सफलता
- ‘पाकिस्तान के एटमी हथियार दुनिया के लिए खतरा’, पुतिन ने 24 साल पहले जॉर्ज बुश को आगाह किया था; दस्तावेजों से खुलासा
- कांग्रेस ने हमेशा धर्मांतरण का विरोध करने वाले संतों के खिलाफ षडयंत्र किया है: BJP


