अमित पवार, बैतूल। बैतूल जिले के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। ग्राम भरकावाड़ी में खेत के एक कुएँ से 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान बिसराम पिता कड़क सिंह, उम्र 60 वर्ष, निवासी चुनालोमा के रूप में हुई है।

READ MORE: बिजली विभाग विजिलेंस कार्रवाई के दौरान उपभोक्ता की मौतः डॉक्टर बोले- मानसिक दवाब की वजह से आया हार्ट अटैक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिसराम ग्राम भरकावाड़ी में शाकिर अली के खेत में चौकीदारी का काम करता था। वह गुरुवार शाम से लापता था। आज सुबह खेत के कुएँ के पास उसकी चप्पल पड़ी मिली, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

READ MORE: पीएम श्री स्कूल में पढ़ाई की जगह रिलबाजी: छात्राएं दूल्हा-दुल्हन बन ‘बहारों फूल बरसाओ’ गाने पर कर रही ये काम, Video वायरल 

सूचना मिलते ही बैतूल बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं में सर्चिंग कराई गई। जब कुएँ में गाला डालकर देखा गया तो बुजुर्ग का शव फंसा हुआ मिला, जिसे बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार मृतक को शराब पीने की आदत थी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि वह शराब के नशे में कुएँ में गिर गया होगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H