गोंडा. एक बार फिर सांसद करण भूषण सिंह और उनके पिता बृजभूषण शरण सिंह चर्चाओं में है. इसकी वजह सांसद करण भूषण सिंह का बयान है. उनका दावा है कि वे और उनके पिता दोनों 2029 लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और दोनों जीतकर एक साथ संसद पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़ें- इस प्यार को क्या नाम दें! 2 सहेलियों ने रचाई शादी, जानिए हेमा से हेमंत बनकर पूजा का हाथ थामने की अनोखी स्टोरी

बता दें कि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बीते दिनों बयान दिया था कि 2029 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. कोई दुनिया की ताकत हमें रोक नहीं पाएगी. हमें चुनाव कोई और नहीं बल्कि कार्यकर्ता लड़वाएंगे. हम किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे और कहां से लड़ेंगे, यह हम छह महीने पहले बताएंगे. इसी बयान का करण भूषण ने समर्थन करते हुए कहा कि मैं इतना जानता हूं कि हम दोनों लड़ेंगे और एक साथ संसद में जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- भाजपाई पहले खेती पर कब्जा करेंगे फिर… आलू के किसानों का भुगतान को लेकर सरकार पर अखिलेश यादव का हमला, कह दी बड़ी बात

ऐसे में अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. करण भूषण के इस बयान से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्मा गया है.