CM Majhi Keonjhar Visit: भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी आज से क्योंझर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे. अपने दौरे के दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. शुक्रवार को मुख्यमंत्री माझी हेलीकॉप्टर से क्योंझर पहुंचेंगे. यहां वह पलासपांगा को-ऑपरेटिव सोसायटी में धान खरीद का उद्घाटन करेंगे.

Also Read This: वरिष्ठ बीजेपी नेता संचिता मोहंती का निधन, CM मोहन माझी ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

CM Majhi Keonjhar Visit
CM Majhi Keonjhar Visit

इसके बाद वह मुरुसुआन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही क्रांतिकारी नेता धरणीधर नाइक की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और गायत्री परिवार के महायज्ञ में शामिल होंगे. शाम को मुख्यमंत्री गोनासिक महोत्सव का भी उद्घाटन करेंगे.

Also Read This: BJD 29वें स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक का बड़ा बयान, बोले– देश की सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय पार्टी …

शनिवार को वह डीएन हाई स्कूल स्टेडियम में राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होंगे. इसके अलावा मैदानकेल हाई स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे और ओल चिकी भाषा शताब्दी समारोह के लिए सिलिसुआन जाएंगे. वहीं पद्मपुर हाई स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में वह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

रविवार को मुख्यमंत्री माझी पीएम श्री हाई स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह के लिए सिरिगिडा जाएंगे. इसके बाद बानियापाट में सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे और पार्कलाइन ऑडिटोरियम में 48वें पाला सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे.

Also Read This: ओडिशा में छाया घना कोहरा, श्रीमंदिर हुआ गायब