परवेज आलम/बगहा। रामनगर स्थित तेलपुर देवराज गांव से बच्चों को लेकर आ रही राजहंस पब्लिक स्कूल की बस और एक स्कॉर्पियो के बीच बैकुंठवा स्थान के समीप जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरातफरी मच गई। बस में एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे। हादसे में स्कूली छात्र आतिफ अली सहित स्कॉर्पियो के तीन यात्री घायल हो गए।

घायल बच्चों का सीएचसी में इलाज

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को तुरंत रामनगर सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टर राजेश के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। वहीं स्कॉर्पियो सवार घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। जख्मी कौसर अली ने बताया कि घने कोहरे के बावजूद बस चालक तेज रफ्तार में था और ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हो गया।

अभिभावकों की मांग

अभिभावकों ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि ठंड और कोहरे को देखते हुए निजी स्कूलों में भी छुट्टी घोषित की जाए। बता दें कि बिहार में सरकारी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद है जबकि निजी स्कूल संचालित हो रहे है। क्षेत्र में बढ़ती ठंड और घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है ऐसे में प्रशासन से गति सीमा तय करने और निजी स्कूलों की बंदी पर निर्णय की मांग की जा रही है।