Rajasthan News: कोटा में मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी होने का एक और मामला सामने आया है। इस बार नयापुरा क्षेत्र स्थित मुक्तिधाम से अस्थियां गायब मिलने पर परिजनों में आक्रोश फैल गया। जब परिजन तीसरे की रस्म अदा करने पहुंचे तो उन्हें अस्थियां नहीं मिलीं। आहत परिजन शिकायत लेकर सीधे पुलिस के पास पहुंचे।

मामला 22 दिसंबर का है, जब नयापुरा उम्मीद पार्क क्षेत्र निवासी बुजुर्ग महिला सुमन शर्मा का निधन हुआ था। उनका अंतिम संस्कार नयापुरा मुक्तिधाम में किया गया। 25 दिसंबर को तीसरे की रस्म के लिए परिजन जब मुक्तिधाम पहुंचे, तो अस्थियां गायब पाईं।
मृतका के बेटे चितरंजन शर्मा ने आरोप लगाया कि अंतिम संस्कार के दौरान मुक्तिधाम में मौजूद सफाई कर्मियों ने उनसे पैसे की मांग की थी। परिजनों का कहना है कि कुछ पैसे देने के बावजूद उन्हें धमकी भी दी गई थी।
मृतका के रिश्तेदार चमन ने बताया कि पैसे लेने के बाद सफाईकर्मियों ने कहा था कि देख लेंगे। परिजनों को आशंका है कि अस्थियों की चोरी या उनके साथ छेड़छाड़ के पीछे उन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की, हालांकि दोनों ने आरोपों से इनकार किया है। नयापुरा थाना क्षेत्र के सीओ विनोद कुमार ने बताया कि पूछताछ जारी है और फिलहाल किसी की संलिप्तता की पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि कोटा में मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले सुभाष नगर, केशवपुर छावनी समेत अन्य क्षेत्रों के मुक्तिधामों से भी अस्थियों के साथ छेड़छाड़ और चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पूर्व मामलों में तांत्रिक क्रियाओं के लिए अस्थियां चोरी करने की बात भी जांच में सामने आई थी।
पढ़ें ये खबरें
- कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बाघों की दहशत, मवेशी का किया शिकार, सड़क पार करते दिखे 4 Tiger
- काम के दौरान कांडः पेंटिंग कर रहे मजदूर की छत से गिरकर मौत, परिजनों के बीच मचा कोहराम
- Raipur News : राजकुमार कॉलेज से नगर निगम ने वसूला डेढ़ करोड़ से ज्यादा का बकाया संपत्तिकर, 14 साल बाद की कार्रवाई
- वीर बाल दिवस पर CM साय ने गुरुद्वारा में टेका मत्था, साहिबजादों की शहादत को किया नमन, कहा – साहिबजादों की वीरता और बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता
- Smart City का स्मार्ट भ्रष्टाचार! उद्घाटन से पहले ही गिरी एंट्री गेट की दीवार, ग्वालियर के ऐतिहासिक किले की थीम पर तैयार कराया जा रहा था

