Rajasthan News: भजनलाल सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर निकाले गए विकास रथ के अंतिम पड़ाव पर कामा में उस वक्त माहौल गर्म हो गया, जब विधायक नौक्षम चौधरी को क्षेत्र में गंभीर जल संकट की जानकारी मिली। जनता की शिकायतें सुनते ही विधायक ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को फोन पर कड़ी फटकार लगाई।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद महिलाओं ने बताया कि कस्बे के कई वार्डों में बीते छह दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हुई है। यह सुनते ही विधायक ने अधिकारियों से कहा कि जब आम लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है, तो उनके कार्यालय का कनेक्शन भी काट दिया जाए।

विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले दिन ही सभी वार्डों का दौरा कर स्थिति की जांच करें और समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास के दावों के बीच जनता को पानी के लिए तरसाना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।

जल संकट पर नाराजगी जताने के बाद विधायक ने क्षेत्रवासियों को एक अहम जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि लंबे समय से चली आ रही मांग के अनुरूप नए वर्ष में कामा का नाम बदलकर कामवन किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की सांस्कृतिक और पौराणिक पहचान को नया स्वरूप मिलेगा।

पढ़ें ये खबरें