मनोज यादव,कोरबा। जब सवा साल की एक मासूम बच्ची को सूअर मुंह में दबाकर भाग रहा था, तो घर के पालतू कुत्ते ने सूअर को दौड़कर बच्चे को छोड़ा लिया. सुअर बच्चे को वही छोड़कर भाग गया. इस दौरान मोहल्लेवासी भी सूअर का पीछा करते मौके पर पहुंच गए जिससे बच्चे की जान बच गई.

ये वाक्य कोरबा जिले के इमलीडुग्गू मोहल्ले का है. सवा साल की बच्ची आरती जब आंगन में खेल रही थी तो अचानक सूअर ने उस पर झपट्टा मारा और दांत में दबाकर भागने लगा. यह देखकर बच्ची के परिजन जब सूअर के पीछे भागे तो मोहल्ले का ही कुत्ता जोर जोर से भोंकते हुए सूअर को दौड़ा दिया. कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर सूअर बच्ची को छोड़कर भाग खड़ा हुआ.

मासूम बच्ची के परिजनों की माने तो समय रहते अगर कुत्ता उसका पीछा करते भौकता नहीं तो उन्हें घटनाक्रम की जानकारी ही नहीं होती और सूअर बच्ची की जान ले लेता. इस घटना में मासूम घायल हो गयी और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी धनराज अस्पताल में उपचार कराया गया.

इस घटना से बच्चे के सिर हाथ कान में जख्म के निशान बन गया है. ऐसी घटना पहली बार हुई है. लिहाजा मोहल्ले में सूअर को लेकर भय का माहौल बना है.