Auto Market Shift: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की सूची में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इस सूची में मारुति सुजुकी का दबदबा धीरे-धीरे कम हो रहा है, जबकि उसके प्रतिस्पर्धियों की पकड़ मजबूत होती जा रही है. साल 2021 में टॉप 10 लिस्ट में मारुति सुजुकी के आठ मॉडल शामिल थे. नवंबर तक यह संख्या घटकर छह रह गई. वहीं, इस सूची में हुंडई की मौजूदगी लगातार बनी हुई है. टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने भी अपनी स्थिति मजबूत की है.
Also Read This: 1 जनवरी से बदल जाएंगे 9 बड़े नियम, गैस से लेकर सैलरी तक पड़ेगा असर

2022 से लिस्ट में दो टाटा मॉडल मौजूद
साल 2022 से टाटा मोटर्स के दो मॉडल टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा 2024 में इस सूची में जगह बनाने में सफल रही. 2024 में एक बड़ा बदलाव तब देखने को मिला, जब टाटा मोटर्स की माइक्रो SUV पंच ने मारुति सुजुकी के चार दशक पुराने वर्चस्व को खत्म कर दिया. पंच सालाना बिक्री सूची में टॉप पर पहुंचने वाली पहली नॉन-मारुति सुजुकी कार बनी. यह स्थिति 2025 में भी बनी रही.
Also Read This: 2.35 अरब डॉलर में बिकेगी Coforge, जानिए US की कंपनी कितने करोड़ डॉलर जुटाएगी?
क्रेटा दूसरे और नेक्सन तीसरे स्थान पर
जनवरी से नवंबर तक हुंडई की क्रेटा दूसरे स्थान पर और टाटा मोटर्स की नेक्सन तीसरे स्थान पर रही. इससे टॉप 5 में मारुति सुजुकी का एकतरफा दबदबा खत्म हो गया. 2025 में मारुति की डिजायर, वैगनआर, अर्टिगा, स्विफ्ट, फ्रोंक्स और ब्रेजा टॉप 10 लिस्ट में शामिल रहीं.
इस सूची में टाटा मोटर्स की नेक्सन और पंच, हुंडई की क्रेटा और महिंद्रा की स्कॉर्पियो भी शामिल थीं. खास बात यह रही कि नवंबर के बाद से मारुति की बलेनो टॉप 10 में जगह नहीं बना पाई.
Also Read This: होटल सेक्टर में तेजी, लेकिन Royal Orchid फिसला, Q3 बूम और एक्सपेंशन प्लान से मिलेगा टर्नअराउंड?
सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में डिजायर
टॉप 10 मॉडलों की बिक्री 1,60,000 से 2,15,000 यूनिट के बीच रही. यानी औसतन मासिक बिक्री 13,000 से 18,000 यूनिट के बीच रही. SUVs की बढ़ती मांग के बावजूद, मारुति की डिजायर इस सूची में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रही. यह सेडान 2025 के अंत तक भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन सकती है, जिसकी बिक्री 2,15,000 यूनिट तक पहुंचने का अनुमान है. इसकी बड़ी वजह CNG वेरिएंट की मजबूत मांग मानी जा रही है.
Also Read This: 2025 में IPO में निवेश का आखिरी मौका, जान लीजिए कमाई की सीक्रेट डील!
क्रेटा और नेक्सन 2 लाख यूनिट बिक्री के करीब
हुंडई की क्रेटा और टाटा मोटर्स की नेक्सन भी इस साल के अंत तक 2,00,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा छू सकती हैं. यह भारत में मिड-साइज SUV सेगमेंट की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है.
ऑटो इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में नए मॉडल लॉन्च होने से प्रतिस्पर्धा और तेज होगी. हाल ही में लॉन्च हुई टाटा मोटर्स की सिएरा SUV को बुकिंग के पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ग्राहकों की प्रतिक्रिया मिली, जिससे यह देश के सबसे सफल मॉडल लॉन्च में शामिल हो गई है.
Also Read This: 2,434 करोड़ का Banking फ्रॉड: RBI को दी गई जानकारी, शेयर बाजार तक मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


