Rajasthan High Court News: जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने अलवर के बानसूर में संचालित बीएस 4 वाहनों के परमिट और फिटनेस लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करने पर प्रमुख परिवहन सचिव, परिवहन आयुक्त और स्थानीय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से जवाब तलब किया है।

जस्टिस संदीप तनेजा की एकलपीठ ने यह आदेश सरस्वती मॉडर्न विद्यालय समिति व अन्य की ओर से दायर याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए। याचिका में अधिवक्ता प्रेमचंद देबंदा और अधिवक्ता अभिषेक देवंदा ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता संस्था के अधीन चलने वाली दो स्कूलों में विद्यार्थियों को लाने और ले जाने के लिए करीब छह साल पुरानी बीएस 4 बसें संचालित होती हैं।
आरंभ में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की ओर से इन बसों का 15 साल के लिए पंजीकरण किया गया था। याचिकाकर्ता की ओर से इन बसों का परमिट नवीनीकरण के लिए आवेदन किया गया, लेकिन परिवहन विभाग ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग, 2021 की गाइड लाइन का मनमानी और गलत व्याख्या करते हुए परमिट का नवीनीकरण नहीं किया गया।
विभाग की ओर से कहा गया कि एनजीटी के निर्णय के बाद आयोग की ओर से जारी निर्देश के तहत एनसीआर और दिल्ली में केवल सीएनजी, ईवी और बीएस 5 व 6 गुणवत्ता के वाहनों को ही संचालित करने की अनुमति दी गई है। विभाग की ओर से इस कार्रवाई को अदालत में चुनौती देते हुए कहा गया कि आयोग के निर्देश अन्य राज्यों से दिल्ली में प्रवेश करने वाली इंटरसिटी व इंटर स्टेट सार्वजनिक बस सेवाओं पर ही लागू हैं।
याचिकाकर्ता की स्कूल बसें केवल बानसूर क्षेत्र के भीतर विद्यार्थियों के आवागमन के ही काम आती हैं और इनका दिल्ली या इंटरसिटी संचालन से कोई संबंध नहीं है। याचिका में यह भी कहा गया कि आयोग के स्वयं के निर्देश संख्या 93 में स्पष्ट किया गया है कि स्कूल बसें इस दायरे में नहीं आती हैं। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी बीएस 4 मानकों को पूरा करने वाले दस साल तक के डीजल वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दे रखे हैं। ऐसे में विभाग की याचिकाकर्ता की बसों का परमिट नवीनीकरण के निर्देश दिए जाए।
पढ़ें ये खबरें
- जनता पूछ रही है कि… 2 करोड़ 89 हजार का आंकड़ा कैसे आया? SIR को लेकरअखिलेश यादव ने सरकार से पूछे तीखे सवाल
- MP TOP NEWS TODAY: BJP नेता पर दोबारा दुष्कर्म करने की धमकी देने का आरोप, व्यापमं घोटाले में 12 ‘मुन्ना भाइयों’ को 5-5 साल की सजा, RSS-BJP के मुरीद हुए दिग्विजय सिंह! चौथी शादी को लेकर चर्चित पूर्व मंत्री ने Video जारी कर दी सफाई, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 201.6 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार – स्कॉर्पियो वाहन जप्त
- पंजाब सरकार की विशेष विधानसभा सत्र 30 दिसंबर को, इस विषय पर होगी चर्चा
- नए साल के जश्न पर पुलिस का पहरा: हुड़दंग और शराब पीकर गाड़ी चलाई तो होगी सख्ती, ब्रेथ एनालाइजर के साथ करेगी सख्त चेकिंग


