दिल्ली. टमाटर इतना महंगा हो जाएगा कि लोग उसके गहने बनवाकर पहनेंगे. इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी लेकिन पाकिस्तान में हकीकत बन गई है.
पाकिस्तान में टमाटर के दाम इस कदर आसमान छू रहे हैं कि ये सब्जी सोने से भी ज्यादा कीमती हो गई है. पिछले दिनों एक शादी में दुल्हन ने सोने के गहनों की जगह टमाटर से बनी ज्वैलरी पहनी. पाकिस्तान की ये दुल्हन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई.
पाकिस्तान की मशहूर पत्रकार नायला इनायत ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक दुल्हन टमाटर के गहने पहने हुए है. नायला ने इस वीडियो को ‘टोमैटो ज्वैलरी’ नाम के साथ ट्वीट किया. पाकिस्तान में टमाटर इस समय 400 रुपए किलो के भाव पर हैं. अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी हिट हो गया है.