ICC Under-19 World Cup 2026: बीसीसीआई ने आगामी आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार का टूर्नामेंट 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा। टीम इंडिया की कप्तानी इस बार आयुष म्हात्रे करेंगे, जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी विहान मल्होत्रा को सौंपी गई है। पहली बार 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह मिली है, जो अपने करियर में किसी आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे।

टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड:

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन।

टीम इंडिया 15 जनवरी को यूएसए के खिलाफ मैच से करेगी टूर्नामेंट का आगाज

टीम इंडिया को इस बार ग्रुप-ए में यूएसए, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 15 जनवरी को यूएसए के खिलाफ होगा। दूसरे मैच में 17 जनवरी को बांग्लादेश और ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। सभी ग्रुप मैच जिम्बाब्वे के बुलवायो स्टेडियम में होंगे।

आयुष म्हात्रे के संभालेंगे टीम की कमान

आयुष म्हात्रे के नेतृत्व में टीम ने पिछले वर्षों में अंडर-19 स्तर पर मजबूत प्रदर्शन किया है। उन्होंने हाल ही में एशिया कप अंडर-19 में टीम को फाइनल तक पहुँचाया था। आयुष की कप्तानी में टीम की रणनीति और संतुलन को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं।

भारतीय अंडर-19 टीम अब तक पांच बार जीत चुकी है विश्व कप

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अब तक 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है वहीं, ऑस्ट्रेलिया अब तक तीन बार और पाकिस्तान दो बार अंडर 19 विश्व कप विजेता बना चुका है।

क्रम संख्याविजेता टीमरनर-अपवर्षमेजबान देश
1ऑस्ट्रेलियापाकिस्तान1988ऑस्ट्रेलिया
2इंग्लैंडन्यूजीलैंड1998दक्षिण अफ्रीका
3भारतश्रीलंका2000श्रीलंका
4ऑस्ट्रेलियादक्षिण अफ्रीका2002न्यूजीलैंड
5पाकिस्तानवेस्टइंडीज2004बांग्लादेश
6पाकिस्तानभारत2006श्रीलंका
7भारतदक्षिण अफ्रीका2008मलेशिया
8ऑस्ट्रेलियापाकिस्तान2010न्यूजीलैंड
9भारतऑस्ट्रेलिया2012ऑस्ट्रेलिया
10दक्षिण अफ्रीकापाकिस्तान2014संयुक्त अरब अमीरात
11वेस्टइंडीजभारत2016बांग्लादेश
12भारतऑस्ट्रेलिया2018न्यूजीलैंड
13बांग्लादेशभारत2020दक्षिण अफ्रीका
14भारतइंग्लैंड2022वेस्टइंडीज़

वैभव सूर्यवंशी समेत नई प्रतिभाओं पर सबकी नजरें:

इस टूर्नामेंट में सबकी निगाहें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर होंगी, जो पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईसीसी टूर्नामेंट का अनुभव प्राप्त करेंगे। टीम इंडिया के इस स्क्वाड और युवा प्रतिभाओं की मौजूदगी से आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के प्रदर्शन को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H