शशांक द्विवेदी, खजुराहो। सकृतिक गांव आदिवर्त की तृतीय वर्षगांठ पर 5 दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रामलीला मंचन, लोकनृत्य, देशज-व्यंजन और शिल्प मेला रहेगा मुख्य आकर्षण रहे। समारोह की शुरुआत श्रीराम जन्म से श्रीराम राज्याभिषेक तक के प्रसंग का मंचन किया।

इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने बुंदेली भजिये का स्वाद चखते हुए स्वादिष्ट कहा।5 दिवसीय स्थापना समारोह के दौरान रामलीला मंचन, लोकनृत्य, देशज-व्यंजन और शिल्प मेला का अद्भुत संगम देखने को मिला। मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ राज्यों की सांस्कृतिक लोकनृत्यों का संयोजन भी किया गया।

पांच दिवसीय समारोह के दौरान पर्यटकों के लिए देशज व्यंजन का स्टॉल लगाए गए हैं ताकि ट्रेडिशनल फूड का आनंद भी पर्यटक उठा सकें। ऑस्ट्रेलिया से आए विदेशी कपल ने भजियों का लुफ्त उठाते हुए स्वादिष्ट कहकर इसकी तारीफ की। जहां बुंदेली व्यंजन के साथ-साथ बघेली व्यंजन/मालवी व्यंजन का भी लुफ्त उठाया जा सकता है। साथ ही मध्यप्रदेश के अलग – अलग प्रांत के 28 प्रमुख शिल्पियों को मेले में स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है।
सांसद VD शर्मा ने भाजियों के साथ ली चाय की चुस्की
समारोह के दौरान खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने स्वदेशी व्यंजन मेले का भ्रमण किया। यही नहीं, मेले में जल रही अलाव के सामने बैठकर गुलाबी ठंड में स्वदेशी बुंदेली भजियों का स्वाद चखा, साथ चाय की चुस्की भी ली। मीडिया से बात करते हुए सांसद ने राम लीला के मंचन को एक अद्भुत प्रयोग बताया। वहीँ भगवान राम को आदर्श बताते हुए कहा कि राम आदर्श हैं और आदर्श रहेंगे, भारत ही नहीं दुनिया के लोगों के मनों के भी राम हैं। कुछ लोग तथाकथित कुछ बातें करने का प्रयास करते हैं, इनसे कुछ होता नहीं है। राम राम हैं, राम हर किसी के मन में बसते हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से विरासत को संजोने की बात कहते हैं, ऐसे में विरासत को संजोने और विरासत लोगों तक लाने का सबसे बड़ा उदाहरण है “आदिवर्त” जहां मध्यप्रदेश के आदिवासी जनजातियों के जीवन को नजदीकि से जान सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


