कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के दफ्तर का माहौल उस समय गरमा गया, जब यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री ने कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश की सह प्रभारी के सामने ही अंचल में अंबेडकर के अपमान होने पर भी कांग्रेस पार्टी की ओर से आवाज न उठाने का आरोप लगाया। इस बीच कांग्रेस से राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने गरमाते माहौल भरी बातचीत को रोकने की कोशिश की। यूथ कांग्रेस पूर्व प्रदेश महामंत्री ने ऐलान किया है कि अगर कांग्रेस अंबेडकर के सम्मान की लड़ाई के लिए आगे नहीं आती है तो बात राहुल गांधी तक जाएगी।
दरअसल, कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रदेश सह प्रभारी और भरतपुर से सांसद संजना जाटव अपने दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आई हुई है। अपने प्रवास के पहले दिन वह शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय पहुंची और सभी पार्टी नेता पदाधिकारियों से मुलाकात कर रही थी। इसी दौरान काफी देर से मुलाकात का इंतजार कर रहे यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री योगेश दंडोतिया का जब मुलाकात करने का मौका आया तो माहौल गरमा गया। क्योंकि योगेश दंडोतिया ने गरम तेवर के साथ मध्य प्रदेश सह प्रभारी संजना जाटव से सवाल करते हुए कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में बाबा साहब अंबेडकर का लगातार अपमान हो रहा है। उनके पुतले जलाने की कोशिश की जा रही है। इतना सब कुछ होने के बावजूद पार्टी चुप बैठी हुई है।
तभी पास खड़े कांग्रेस से राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने योगेश दंडोतिया को रोकने की कोशिश की। यह सब देख संजना जाटव ने कहा कि में सारी बात आराम से सुनूंगी। में अभी-अभी आई हूं। हालांकि, योगेश दंडोतिया का कहना है कि आर कांग्रेस पार्टी अभी भी इस मामले में आगे नहीं आती है तो वह राहुल गांधी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे और स्थानीय कांग्रेस की स्थिति के बारे में बताएंगे।
आपको बता दें कि हाल ही में ग्वालियर हाई कोर्ट परिसर में अंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद गहराया हुआ है। एडवोकेट अनिल मिश्रा के समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने शुक्रवार शाम ग्वालियर में डॉ. अंबेडकर का पुतला जलाने की कोशिश की। जिसे लेकर भीम आर्मी भी लगातार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे माहौल के बीच योगेश दंडोतिया ने अपनी ही पार्टी पर अंबेडकर विरोधी व्यवहार करने का आरोप लगाया है। लिहाजा देखना होगा कि अब यह मामला किस तरह का सियासी रंग लेता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


