रायपुर. छत्तीसगढ़ में चल रहे राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पहले दिन में छत्तीसगढ़ को पांच गोल्ड मेडल पर ही संतोष करना पड़ा. छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी जी.शिफू और रेखा ने अपने कड़क किक और पावरफुल पंच का जलवा बिखेर कर गोल्ड मेडल हासिल किया है. वहीं अन्य 3 बॉक्सरों ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया. आपको बता दें कि इस किक बॉक्सिंग के आयोजन में धांसू मजा तो आज शनिवार को है. आज सीनियर बॉक्सरों के बीच ख़िताबी मुकाबला होगा. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ को कुल 19 पदक मिले हैं, जिनमें 5 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल, 9 ब्रांज मेडल शामिल है. इसके साथ ही शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पदक तालिका में तीसरे नंबर पर रहा. पहले नंबर पर महाराष्ट्र और दूसरे पायदान पर हरियाणा के बॉक्सरों ने जगह बनाई है.
वाको इंडिया के सेक्रेटरी अनिल कल्याण ने बताया कि शुक्रवार को दिनभर में 500 से भी अधिक मुकाबले हुए हैं. अभी जूनियर रिंग का मैच ख़त्म हुआ है. जूनियर रिंग के मैच में कर्नाटक के 4 साल की प्रकृति ने 7 से 9 साल के केटेगरी में मुकाबला कर रजत पदक हासिल की है. अपने से काफ़ी बड़े उम्र में मुकाबला कर प्रकृति ने मेडल पाया है, यह बड़ी बात है. यहाँ बताना समीचीन होगा कि प्रकृति ने रशिया के डायमंड वर्ल्ड कप में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीत चुकी है.
वहीँ वाको इंडिया के एक अन्य प्रतिनिधि अनिल कुशवाहा ने बताया कि 27 राज्यों के खिलाडियों के ख़िताबी जंग में आज कुल 58 गोल्ड मेडल, 58 सिल्वर मेडल, 166 ब्रांज मेडल बांटे गए हैं. महेश कुशवाहा ने आगे बताया कि शनिवार का मुकाबला काफ़ी अहम् और रोमांचक हो जाता है क्योंकि अब सीनियर बॉक्सरों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होगा.