सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। मंत्रालय में काम करने वाले मजदूर तकनीकी और गैर तकनीकी मजदूर संघ के बैनर तले गुरुवार से काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. कई महीनों से वेतन नहीं मिलने से परेशान मजदूर अधिकारियों और ठेकेदार के चक्कर लगाने के बाद भी समाधान नहीं होने पर हड़ताल का निर्णय लिया है. लेकिन हड़ताल के दूसरे दिन भी मजदूरों की किसी ने सुध नहीं ली है.
प्रदर्शन पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि साल भर से हर महीने पेमेंट आने में विलंब होता है, कई-कई महीने से वेतन लटका रहता है. इस संबंध में तमाम बड़े अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, उसके बावजूद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हम गरीब लोगों को वेतन नहीं मिलेगा तो गुजारा कैसे होगा, घर का चूल्हा कैसे जलेगा. अधिकारियों के अड़ियल रवैये को देखते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. मजदूरों ने कहा कि जब तक हमारी माँगे पूरी नहीं की जाएगी और समय के वेतन भुगतान का वादा नहीं किया जाएगा हड़ताल खत्म नहीं करेंगे.