शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कांग्रेस आज 140वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश समेत देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजधानी भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने झंडावंदन किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के योगदान को याद किया। लेकिन इस कार्यक्रम में भोपाल से कांग्रेस के दोनों विधायक और मुकेश नायक शामिल नहीं हुए। जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस पर निशाना साधा हैं।

कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुए 140 साल हो गए हैं। इस अवसर पर राजधानी भोपाल में स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने झंडावंदन किया। लेकिन इस कार्यक्रम में भोपाल से कांग्रेस के दोनों विधायक और मुकेश नायक शामिल नहीं हुए।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में सियासी उठापटकः मीडिया विभाग के अध्यक्ष की इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

पटवारी ने कहा- जल्द पीसी करते नजर आएंगे मुकेश नायक

कांग्रेस विधायक और मुकेश नायक के कार्यक्रम में शामिल नहीं आने पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। क्यों कि मुकेश नायक ने कल ही इस्तीफा दिया था। हालांकि नायक के इस्तीफे को पार्टी ने अस्वीकार किया था। वहीं मुकेश नायक के इस्तीफे पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि वे जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नजर आएंगे।

भावांतर योजना को लेकर कही ये बात

जीतू पटवारी ने भावांतर योजना को लेकर कहा कि सरकार किसानों को सही हक नहीं दिला रही है। बीजेपी सरकार किसान विरोधी है। भावांतर स्कीम देने के लिए इनको आयोजन करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली CWC की बैठक में उठा MP स्लीपर सेल का मुद्दाः पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बोले- ऐसे लोगों को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी नहीं देना चाहिए

BJP बोली- कांग्रेस का संगठन सृजन अब विसर्जन की ओर…

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पर एक बार फिर गुटबाजी के आरोप लग रहे हैं। एमपी कांग्रेस में अंतर्कलह को लेकर सियासत गरमा गई है। भाजपा सोशल मीडिया और आईटी टीम सक्रिय हो गई। बीजेपी ने सोशल साइट्स पर पोस्ट कर निशाना साधा हैं। जिसमें लिखा- कांग्रेस का संगठन सृजन अब विसर्जन की ओर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H