WhatsApp Investment Scam: फाजिल्का. थाना साइबर क्राइम पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 31.17 लाख रुपये की ठगी के मामले में साइबर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह ठगी व्हाट्सएप के जरिए बनाए गए एक फर्जी निवेश ग्रुप के माध्यम से की गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साइबर टीम तकनीकी और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
Also Read This: गुरुग्राम के बिजनेसमैन से 5 करोड़ की ठगी, 150 करोड़ के मालिक पिता-पुत्र पर चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस

अभिनव वर्मा, निवासी जर्गरा गली सलेमशाह रोड, ने थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि वह व्हाट्सएप पर बने एक ग्रुप “वैसिक एलिट इन्वेस्टमेंट वीआईपी” से जुड़े थे. इस ग्रुप में खुद को निवेश सलाहकार बताने वाले लोग सक्रिय थे. वे शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का दावा कर लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करते थे.
Also Read This: नशे के खिलाफ निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहा पंजाब : भगवंत मान
ग्रुप के एडमिन और अन्य सदस्यों ने अभिनव को भरोसे में लेकर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने को कहा. शुरुआत में फर्जी मुनाफा दिखाकर उसका विश्वास जीता गया. इसके बाद किस्तों में कुल 31.17 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए.
जब अभिनव ने अपनी जमा की गई रकम और बताए गए मुनाफे को वापस निकालने की बात कही, तो आरोपियों ने बहाने बनाना शुरू कर दिया. कुछ ही दिनों बाद व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन और अन्य संपर्क नंबर बंद हो गए. साथ ही ग्रुप भी डिलीट कर दिया गया, जिससे उसे ठगी का एहसास हुआ.
Also Read This: भ्रष्टाचार पर मान सरकार का बड़ा एक्शन: 55 करोड़ के टेंडर मामले में अमृतसर के विजिलेंस SSP लखबीर सिंह सस्पेंड
मामले की शिकायत मिलने के बाद थाना साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 (सी) और 66 (डी) के तहत केस दर्ज किया है. जांच अधिकारी इंस्पेक्टर प्रोमिला ने बताया कि ठगी की रकम बड़ी होने के कारण मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. जिन बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ है, उनकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. संबंधित बैंकों से खातों की डिटेल और लेन-देन का पूरा रिकॉर्ड मांगा गया है.
साइबर विशेषज्ञों की मदद से डिजिटल ट्रेल को ट्रैक किया जा रहा है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी. साइबर क्राइम इंस्पेक्टर प्रोमिला ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान निवेश ग्रुप या ज्यादा मुनाफे के लालच से दूर रहें और सतर्कता बरतें.
Also Read This: पंजाब सरकार की विशेष विधानसभा सत्र 30 दिसंबर को, इस विषय पर होगी चर्चा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


