कुमार इंदर, जबलपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जवाब देना उचित नहीं समझता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि, जिन्हें खुद की पार्टी गंभीरता से नहीं लेती, उसे मैं क्यों जवाब दूं ?

दरअसल, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस रविवार को मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहें। जहां वे महाराष्ट्र शिक्षण मंडल के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री देवेंद्र ने कहा कि आज से 100 साल पहले कुछ मराठियों ने संस्थान की शुरुआत की थी। आज संस्थान ने गौरवशाली 100 सालों का सफर तय किया है, ये प्रशंसनीय है। आगे भी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करेगी।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर झंडावंदन: भोपाल से दोनों विधायक और मुकेश नायक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, भाजपा बोली- संगठन सृजन अब विसर्जन की ओर…

वहीं सीएम फडणवीस ने मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस सांसद व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला हैं। देवेंद्र ने कहा कि वो क्या बोलते है, मैं उनको तवज्जों नहीं देता। उनकी पार्टी में कोई तवज्जों नहीं देता तो मैं क्यूं दू। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मनरेगा समेत सरकारी संस्थाओं पर सवाल उठाए थे।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री स्किल इंडिया स्कीम में घोटालेः नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर लिखा- CAG रिपोर्ट में 9200 करोड़ का घोटाला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H