29 December History : 2025 की विदाई और नए साल के आगमन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. दो दिन बाद हम नए साल में प्रवेश कर चुके होंगे. पुराने साल की बात हो तो कई अनगिनत कहानियां है. इतिहास के पन्नों में 29 दिसंबर की तारीख कई ऐतिहासिक घटनाओं की गवाह रही है. प्रमुख घटनाओं में से एक है कांग्रेस का खास रिकॉर्ड. दरअसल देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे भारी बहुमत से संसदीय चुनाव जीता था. इसके अलावा बॉलीवुड के सुपर स्टार बने राजेश खन्ना का आज जन्म हुआ था. (29 दिसंबर का इतिहास)

आज के दिन की प्रमुख घटनाएं

1530 – मुगल शासक बाबर का बेटा हुमायूं उसका उत्तराधिकारी बना.

1778 – ब्रिटेन की सेना ने अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत पर कब्जा किया.

1845 – टेक्सास अमेरिका का 28वां प्रांत बना था.

1911 – सुन यात सेन को नए चीन गणतंत्र का राष्ट्रपति घोषित किया गया था.

1922 – नीदरलैंड ने संविधान अंगीकार किया था.

1942 – हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता राजेश खन्ना का जन्म हुआ.

1949 – यूरोपीय देश हंगरी में उद्योगों का राष्ट्रीयकरण किया गया.

1972 – अमेरिका में फ्लोरिडा प्रांत के एवरग्लैड्स के समीप इस्टर्न त्रिस्टार जम्बो जेट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 101 लोगों की मौत हुई.

1975 – ब्रिटेन में महिलाओं और पुरुषों के समान अधिकारों से जुड़ा कानून लागू.

1977 – विश्व का सबसे बड़ा ओपन एयर थियेटर ‘ड्राइव’ बंबई (अब मुम्बई) में खुला.

1978 – स्पेन में संविधान प्रभाव में आया.

1983 – भारतीय क्रिकेटर सुनील गावास्कर ने टेस्ट क्रिकेट में अधिकतम 236 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाये.

1984 – कांग्रेस ने स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे भारी बहुमत से संसदीय चुनाव जीता था.

1985 – श्रीलंका ने 43,000 भारतीयों को नागरिकता प्रदान की थी.

1988 – ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरियाई पोस्ट ऑफिस संग्रहालय बंद हुआ था.

1989 – वाक्लाव हाबेल 1948 के बाद पहली बार चेकोस्लोवाकिया के ग़ैर-साम्यवादी राष्ट्रपति चुने गये.

1996 – नाटो के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए एकत्र होकर कार्य करने के मुद्दे पर रूस एवं चीन में सहमति.

1998 – विश्व के पहले परमाणु बम बनाने वाले अमेरिकी वैज्ञानिक रेगर सक्रेबर का निधन.

2006 – चीन ने राष्ट्रीय रक्षा पर श्वेत पत्र जारी किया था.

2008 – प्रसिद्ध चित्रकार मंजीत बाबा का निधन हुआ था.

2015 – विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी को इबोला से मुक्त घोषित किया.

2019 – पेजावर मठ के प्रमुख स्वामी विश्वेशतीर्थ का निधन हुआ.