शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित होने जा रही न्यू ईयर पार्टियां ड्रग डीलर्स के निशाने पर हैं. रायपुर समेत आउटर इलाकों में भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी धड़ल्ले से चल रही है. ऐसे में पुलिस भी नशे के खिलाफ अलर्ट मोड पर है. रविवार दोपहर को पुलिस ने ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत राजधानी के पंड्री इलाके से एक अंतर्राज्यीय तस्कर को 23.82 ग्राम MDMA के साथ धर दबोचा है. वहीं एक अन्य तस्कर मौके से फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया तस्कर राजस्थान निवासी है और वह विभिन्न जगहों पर नए साल के सेलिब्रेशन पार्टियों में MDMA की सप्लाई करने रायपुर पहुंचा था. इधर रायपुर क्राइम ब्रांच की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति पंड्री थाना क्षेत्र में सांइस सेंटर रोड स्थित एक गराज के पास मादक पदार्थ खबाने की फिराक में खड़ा है. जिसके बाद एंटी क्राइम, एंटी साइबर और और पंडरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके से अंतर्राज्यीय तस्कर को पकड़ा. तलाशी लेने पर उसके पास से एमडीएमए ड्रग्स बरामद किया गया. वहीं उसका एक साथी तस्कर मौके से बच निकला.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कैलाश बिश्नोई निवासी जोधपुर (राजस्थान) बताया और स्वीकार किया कि वह यह ड्रग्स राजस्थान से लेकर रायपुर आया था. आरोपी ने बताया कि नववर्ष के दौरान आयोजित होने वाली पार्टियों में इसकी सप्लाई करने की योजना थी.

3.42 लाख रुपये का मशरूका जब्त

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के 5 एटीएम कार्ड और 1,900 रुपये नकद जब्त किए हैं. जब्त मशरूका की कुल अनुमानित कीमत करीब 3.42 लाख रुपये आंकी गई है. इस मामले में थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 363/25 के तहत धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में सप्लाई और रिसीव नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन निश्चय के तहत नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H